लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए तेजस्वी के इस्तीफा देने की मांग पर गरमायी सियासत, तेजस्वी के मामा बोले…

पटना : लोकसभा चुनाव के बाद करारी शिकस्त के बाद गायब हुए बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व आरजेडी नेता तेजस्वी यादव गुरुवार को विधानसभा पहुंचे. तेजस्वी यादव के लगातार गायब रहने पर विपक्ष हमलावर रहा है. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद बिहार में महागठबंधन के सबसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2019 2:58 PM

पटना : लोकसभा चुनाव के बाद करारी शिकस्त के बाद गायब हुए बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व आरजेडी नेता तेजस्वी यादव गुरुवार को विधानसभा पहुंचे. तेजस्वी यादव के लगातार गायब रहने पर विपक्ष हमलावर रहा है. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद बिहार में महागठबंधन के सबसे बड़े दल आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव के इस्तीफे को लेकर वार-पलटवार शुरू हो गया है.

तेजस्वी को लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेने की उठी मांग

कांग्रेस के मुख्य सचेतक राजेश कुमार ने कहा है कि ”राहुल गांधी के जैसे गठबंधन के लोग भी फैसला लें.” उनका सीधा इशारा आरजेडी की ओर था. वहीं, बीजेपी के नेता संजय मयूख ने भी तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा है कि ”तेजस्वी यादव को भी इस्तीफा दे देना चाहिए. लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेवारी लेते हुए उन्हें इस्तीफा देना चाहिए.” साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तेजस्वी का इस्तीफा मांग कर ठीक किया है.

आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने किया पलटवार, कहा…

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद बिहार में भी लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेवारी लेते हुए तेजस्वी के इस्तीफे की मांग उठी है. कांग्रेस नेता के बयान पर आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने बड़ा बयान दिया है. बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र में भाग लेने पहुंचे भाई वीरेंद्र ने कहा कि अगर हमारे नेता तेजस्वी यादव ने इस्तीफा दिया, तो हम सभी विधायक इस्तीफा दे देंगे.

तेजस्वी के मामा सुभाष यादव बोले- बहुत पहले की दे देना चाहिए तेजस्वी को इस्तीफा

तेजस्वी यादव के इस्तीफे को लेकर उठी मांग पर उनके मामा सुभाष यादव ने पूरे मामले को नाटक करार दिया है. उन्होंने कहा है कि ”नाटक करने की जरूरत नहीं है. तेजस्वी को बहुत पहले ही इस्तीफा दे देना चाहिए था. उन्होंने बहुत देर कर दी है.” साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आपके अच्छे कामों की तारीफ आपको मिलती है, तो बुरे परिणामों का दोष भी आपके सिर ही आयेगा.

तेजस्वी बोले- नहीं की इस्तीफे की पेशकश

आरजेडी नेता व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि मैंने कभी इस्तीफा नहीं दिया. कभी इस्तीफे की पेशकश भी नहीं की. यदि इस्तीफा देता, तो सबको जानकारी होती. यह अफवाह है. अभी मुझे कई लोगों का इस्तीफा देखना है.

Next Article

Exit mobile version