पटना : खराबी से विमान की हुई रफ लैंडिंग
पटना : तकनीकी खराबी से इंडिगो के विमान की गुरुवार को पटना एयरपोर्ट पर रफ लैंडिंग हुई. इसमें संयोग से यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और उनकी जान बाल बाल बची. विमान बेंगलुरु से कोलकाता होते हुए पटना आ रही थी. यह घटना सुबह 9.35 बजे में हुई. फ्लाइट संख्या 6E6359 बनकर यही विमान […]
पटना : तकनीकी खराबी से इंडिगो के विमान की गुरुवार को पटना एयरपोर्ट पर रफ लैंडिंग हुई. इसमें संयोग से यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और उनकी जान बाल बाल बची. विमान बेंगलुरु से कोलकाता होते हुए पटना आ रही थी. यह घटना सुबह 9.35 बजे में हुई. फ्लाइट संख्या 6E6359 बनकर यही विमान 10.05 में लखनऊ के लिए जाती है, लेकिन इस घटना के बाद विमान ग्राउंडेड हो गया और उसके यात्रियों को विशेष विमान से लखनऊ और वहां से मुंबई भेजा गया.
विमान की देर रात तक मरम्मत हो गयी थी, वह शुक्रवार को पटना से वापस लौटेगी. इसके अलावा भी एक दर्जन विमान गुरुवार को पटना एयरपोर्ट से देर से परिचालित हुए. इनमें से 10 की देरी एक घंटे से कम रही.