मसौढ़ी में जलजमाव पर फूटा गुस्सा लोगों ने किया प्रदर्शन
मसौढ़ी : तारेगना रेलवे गुमटी स्थित बस स्टैंड के पास बने शौचालय का गंदा पानी इन दिनों पास के कैलूचक मोहल्ले के कई घरों में प्रवेश कर जाने से मोहल्लेवासियों का जीना दूभर हो गया है. मोहल्ले में जलजमाव हो जाने के कारण यहां की स्थिति नारकीय हो गयी है. इसे लेकर गुरुवार को स्थानीय […]
मसौढ़ी : तारेगना रेलवे गुमटी स्थित बस स्टैंड के पास बने शौचालय का गंदा पानी इन दिनों पास के कैलूचक मोहल्ले के कई घरों में प्रवेश कर जाने से मोहल्लेवासियों का जीना दूभर हो गया है. मोहल्ले में जलजमाव हो जाने के कारण यहां की स्थिति नारकीय हो गयी है.
इसे लेकर गुरुवार को स्थानीय लोगों ने वार्ड पार्षद व नगर पर्षद के उदासीन रवैया के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. लोगों का कहना था कि रेलवे गुमटी के पास स्थित शौचालय का गंदा पानी उनके घरों में प्रवेश कर गया है जिससे उनकी दिनचर्या बेहद खराब हो चुकी है.
लोगों का यह भी कहना था कि मोहल्ले में नाली उड़ाही नहीं होने के कारण कई माह से जमा नाले का गंदा पानी अब पूरी तरह बदबूदार हो चुका है जिससे महामारी फैलने की आशंका बढ़ गयी है. स्थानीय निवासियों ने नाली उड़ाही को लेकर उन्होंने कई बार स्थानीय वार्ड पार्षद व नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया, लेकिन उन्होंने इस ओर कोई पहल अब तक नहीं की है.