दवा बरामदगी मामले में जांच टीम पहुंची नौबतपुर

जांच में मात्र एक लाख 50 हजार की दवा मिली जब्ती सूची में दर्ज कई दवाएं नहीं पायी गयीं नौबतपुर : पुलिस और ब्रांड प्रोटक्शन कंपनी द्वारा मोतीपुर गांव में बालदेव साव के मकान में लगभग एक करोड़ की बरामद नकली दवा की जांच करने औषधि विभाग पटना की पांच सदस्यीय टीम गुरुवार को नौबतपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2019 8:54 AM
जांच में मात्र एक लाख 50 हजार की दवा मिली
जब्ती सूची में दर्ज कई दवाएं नहीं पायी गयीं
नौबतपुर : पुलिस और ब्रांड प्रोटक्शन कंपनी द्वारा मोतीपुर गांव में बालदेव साव के मकान में लगभग एक करोड़ की बरामद नकली दवा की जांच करने औषधि विभाग पटना की पांच सदस्यीय टीम गुरुवार को नौबतपुर थाना पहुंची. इस दौरान टीम ने जब्त दवा की जांच की. जांचोपरांत मात्र एक लाख पचास हजार की ही दवा पायी गयी. वहीं, जब्ती सूची में दर्ज की कई दवा भी नहीं पायी गयी.
जब्त दवा कहां गयी : आखिर जब्त दवा कहां गयी. यह भी एक सवाल है. औषधि निरीक्षक पटना विश्वजीत दास गुप्ता कहना है कि पूरा मामला ब्रांड प्रोटेक्शन कंपनी द्वारा प्रायोजित किया हुआ है.
वहीं टीम ने मकान मालिक बालदेव साव का भी बयान लिया. इसमें उसने लिखित देते हुए कहा कि सात दिन पहले मुकेश कुमार सिंघाड़ा कोपा का व्यक्ति किराया पर मकान लिया और दो दिन पहले सारा सामान रख कर गया था. दूसरे दिन छापा मारकर पुलिस ने सामान जब्त कर लिया. पुलिस नये स्तर से जांच करने में जुटी है, जबकि मुकेश का आधार कार्ड भी फर्जी पाया गया है.
टीम में क्यमुदिन अंसारी, शशि भूषण सिंह, संजय पासवान, कमला कुमारी शामिल थे. बताया कि 408 स्किन लाइट का क्रीम 12500 खाली ट्यूब 34000 आउटर बॉक्स समेत कई कंपनी का नकली माल मिला, लेकिन इस पर भी सवाल है कि बरामद सामान जांच के बाद ही पता चलेगा कि यह असली है या नकली है.

Next Article

Exit mobile version