पटना : विवि को इकाई मान रिजर्वेशन देने का अध्यादेश हुआ पारित
खरीफ का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाकर किसानों को दिया गया तोहफा : राजीव पटना : भाजपा प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि केंद्र सरकार किसानों के हित के लिए प्रतिबद्ध है. 14 खरीफ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने के सरकार के स्तर पर लिये गये हालिया फैसले से केंद्र ने एक बार फिर […]
खरीफ का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाकर किसानों को दिया गया तोहफा : राजीव
पटना : भाजपा प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि केंद्र सरकार किसानों के हित के लिए प्रतिबद्ध है. 14 खरीफ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने के सरकार के स्तर पर लिये गये हालिया फैसले से केंद्र ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी सरकार किसानों के कल्याण के लिए पूरी तरह से समर्पित है. मोदी सरकार का दूसरा कार्यकाल शुरू हुए अभी सिर्फ एक महीना ही बीता है, जिसमें सरकार ने किसानों के हित में लगातार कई अहम फैसले ले लिये हैं.
14 खरीफ फसलों का न्यूनतम खरीद मूल्य बढ़ाने का फैसला इसी की एक कड़ी है. सरकार के इस फैसले के बाद धान के समर्थन मूल्य में 65 रुपये, कपास में 105 रुपये, सोयाबीन में 311 रु और सूरजमुखी में 265 रु प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हो जायेगी. इस फैसले से देश के करोड़ों किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद से ही केंद्र सरकार की प्राथमिकता में कृषि है.