पटना : नशे के व्यापारी आतंकवादियों से भी खतरनाक

पटना : राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने गुरुवार को संसद में ध्यानाकर्षण के माध्यम से बच्चों में नशे व मादक द्रव्यों के सेवन के बढ़ते मामले काे उठाया. उन्होंने कहा कि नशे के व्यापारी आतंकवादियों से भी ज्यादा खतरनाक हैं. इस पाप के हिस्सेदार हर उस व्यक्ति के लिए मृत्यु दंड की वह मांग करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2019 8:57 AM
पटना : राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने गुरुवार को संसद में ध्यानाकर्षण के माध्यम से बच्चों में नशे व मादक द्रव्यों के सेवन के बढ़ते मामले काे उठाया. उन्होंने कहा कि नशे के व्यापारी आतंकवादियों से भी ज्यादा खतरनाक हैं. इस पाप के हिस्सेदार हर उस व्यक्ति के लिए मृत्यु दंड की वह मांग करते हैं. जो स्कूली बच्चों को नशे की दलदल में धकेलने के साथ-साथ मासूमों का जीवन बर्बाद कर रहे हैं. समाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचा रहे हैं. देश के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि एक विशेष तरह का माफिया ड्रग रैकेट है, जो बच्चों में मादक पदार्थों की लत डालने की मुहिम पर काम करता है. ऐसे में यह आवश्यक है कि बच्चों को नशे की दलदल में धकेलने वाले ऐसे नशे के सौदागरों के लिए सरकार को कठोर दंड सुनिश्चित करना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version