पटना : गरीबों को भोजन कराने के लिए भोजन बैंक वैन शुरू

पटना : शहर में अब सड़कों पर जीवन गुजारने या भीख मांगने वाले गरीब-बेसहारा लोगों को भोजन कराने के लिए भोजन बैंक वैन की शुरुआत हुई है. यह वैन घूम-घूम कर ऐसे जरूरतमंदों को भोजन मुहैया करायेगी. गुरुवार को इस वैन की शुरुआत हरि झंडी दिखाकर भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एमएलसी संजय मयूख ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2019 8:58 AM
पटना : शहर में अब सड़कों पर जीवन गुजारने या भीख मांगने वाले गरीब-बेसहारा लोगों को भोजन कराने के लिए भोजन बैंक वैन की शुरुआत हुई है. यह वैन घूम-घूम कर ऐसे जरूरतमंदों को भोजन मुहैया करायेगी. गुरुवार को इस वैन की शुरुआत हरि झंडी दिखाकर भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एमएलसी संजय मयूख ने शहर के इको पार्क के पास की. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे भोजन की बर्बादी नहीं करें और इसे जरूरतमंदों तक पहुंचाने में मदद करें.
इसे एक सराहनीय प्रयास बताते हुए उन्होंने कहा कि भोजन वैन की मदद से अधिक से अधिक संख्या में जरूरतमंद और भूखे लोगों तक ताजा भोजन पहुंच सकेगा.
पिछले दो वर्षों से भोजन बैंक प्रत्येक दिन सिर्फ बेली रोड इलाके में ही भूखे और जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराता आ रहा है. इस मुहिम में वैन के शामिल होने से इसमें गति आयेगी और इसका प्रसार भी बड़े इलाके तक फैलेगा.

Next Article

Exit mobile version