पटना : बीएड के लिए नामांकन आज तक
पटना : वैसे कॉलेज जिनको सुप्रीम कोर्ट से नामांकन विस्तार की स्वीकृति मिली है वे पांच तक नामांकन लेंगे. इस संबंध में एनओयू के रजिस्ट्रार व सीइटी-बीएड के नोडल पदाधिकारी एसपी सिन्हा ने कहा कि न्यायालय का आदेश है कि उन्हें तीन जुलाई तक छात्रों की सूची नामांकन के लिए एनओयू से वेरिफाइ करा लेनी […]
पटना : वैसे कॉलेज जिनको सुप्रीम कोर्ट से नामांकन विस्तार की स्वीकृति मिली है वे पांच तक नामांकन लेंगे. इस संबंध में एनओयू के रजिस्ट्रार व सीइटी-बीएड के नोडल पदाधिकारी एसपी सिन्हा ने कहा कि न्यायालय का आदेश है कि उन्हें तीन जुलाई तक छात्रों की सूची नामांकन के लिए एनओयू से वेरिफाइ करा लेनी है. उसके बाद पांच तक वे नामांकन ले सकते हैं. लेकिन सिर्फ उन्हीं का नामांकन वे सकते हैं जिन्हें एनओयू ने स्वीकृति दी है. जो सभी अहर्ता नहीं रखते वैसे छात्रों को नामांकन वे नहीं दे सकते.