पटना : बंद पड़े राजकीय नलकूप होंगे चालू : नरेंद्र नारायण
पटना : लघु जल संसाधन मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि बंद पड़े राजकीय नलकूपों को चालू किया जायेगा. नलकूपों को चालू कराने के लिए ग्राम पंचायत को हस्तांरित किया गया है. इसके लिए राशि पंचायतों को उपलब्ध करायी जा रही है. डीडीसी की अध्यक्षता में गठित कमेटी इस पर निर्णय लेती है. 10 […]
पटना : लघु जल संसाधन मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि बंद पड़े राजकीय नलकूपों को चालू किया जायेगा. नलकूपों को चालू कराने के लिए ग्राम पंचायत को हस्तांरित किया गया है. इसके लिए राशि पंचायतों को उपलब्ध करायी जा रही है. डीडीसी की अध्यक्षता में गठित कमेटी इस पर निर्णय लेती है. 10 हजार 240 राजकीय नलकूप में 4902 चालू है.
नया राजकीय नलकूप लगाने का प्रस्ताव नहीं है. प्रो नवल किशोर यादव के अल्पसूचित सवाल के जवाब में कहा कि पटना में 61 आहर-पइन, तालाब व नवादा में 90 आहर-पइन, तालाब के जीर्णोद्धार का काम हो रहा है. निजी जमीन पर पशु व मत्स्य संसाधन विभाग अनुदान देकर तालाब की खुदाई करा रहा है.