पटना : आठ केंद्रीय कारागारों में एक्सरे इसीजी मशीन की होगी सुविधा
पटना : विधान परिषद में प्रभारी मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि आठ केंद्रीय कारागारों में कैदियों के स्वास्थ्य संबंधी जांच के लिए एक्सरे, इसीजी मशीन सहित लैब की सुविधा होगी. इसके लिए आठ-आठ टेक्नीशियन व लैब टेक्नीशियन की नियुक्ति होगी. नियुक्ति की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है. राधाचरण साह के ताराकंति सवाल के जवाब में […]
पटना : विधान परिषद में प्रभारी मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि आठ केंद्रीय कारागारों में कैदियों के स्वास्थ्य संबंधी जांच के लिए एक्सरे, इसीजी मशीन सहित लैब की सुविधा होगी. इसके लिए आठ-आठ टेक्नीशियन व लैब टेक्नीशियन की नियुक्ति होगी. नियुक्ति की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है. राधाचरण साह के ताराकंति सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि जेलों में कैदियों की स्वास्थ्य संबंधी जांच के लिए डॉक्टर हैं.
बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल भेजा जाता है. बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम द्वारा बेहतर पुलिसिंग के लिए 75 आदर्श थाना भवन का निर्माण हो रहा है. इसमें एक आदर्श थाना भवन का निर्माण कार्य प्रगति में है. नौ आदर्श थाना भवन का टेंडर प्रक्रियाधीन है. कदमकुआं थाना की अपनी जमीन नहीं होने से मोइनुल हक स्टेेडियम में संचालित है. सादिकपुर योगी में जमीन चिह्नित कर एनओसी के लिए नगर आयुक्त पटना से कहा गया है.
पुलिस भवनों की मरम्मति व रख-रखाव के लिए क्षेत्र के डीआइजी द्वारा कार्य की प्राथमिकता तय करते हुए प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध कराया जाता है. रामकृष्णानगर व खेमनीचक में अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस गश्ती दिन-रात होती है.