पटना : निगम में 20 करोड़ से होगी बसों की खरीद

पटना : परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने कहा कि परिवहन निगम में 20 करोड़ से बसों की खरीद होगी. बसों की खरीद प्रक्रिया लगभग छह माह में पूरी होगी. बसों की खरीद के बाद उसे यात्रियों के हित में प्रमुख मार्गों पर चलाया जायेगा. विधान परिषद में संजीव कुमार सिंह के तारांकित सवाल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2019 9:11 AM
पटना : परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने कहा कि परिवहन निगम में 20 करोड़ से बसों की खरीद होगी. बसों की खरीद प्रक्रिया लगभग छह माह में पूरी होगी. बसों की खरीद के बाद उसे यात्रियों के हित में प्रमुख मार्गों पर चलाया जायेगा.
विधान परिषद में संजीव कुमार सिंह के तारांकित सवाल के जवाब में परिवहन मंत्री ने कहा कि निगम में पीपीपी माेड पर अधिकतर बसों का परिचालन हो रहा है. पटना-पूर्णिया मार्ग पर रात में 13 वातानुकूलित बसें चल रही हैं. इन बसों का नौगछिया में ठहराव होने से वहां के यात्रियों को लाभ मिल रहा है. सुबह में निगम की बस नहीं चल रही है. अगर निजी ट्रांसपोर्टर पीपीपी मोड पर चलाने के लिए एग्रीमेंट करते हैं, तो उन्हें अवसर दिया जायेगा.
पुलिस नहीं करेगी ओवरलोडेड व्यावसायिक वाहन की जांच
परिवहन मंत्री ने कहा कि ओवरलोडेड व्यावसायिक वाहनों की जांच (मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 194) का अधिकार राज्य पुलिस को नहीं है.
सुबोध कुमार के तारांकित सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि पुलिस को केवल मोटरयान अधिनियम की धारा 177, 178, 179, 180, 181,182,183,184,185,186,187,188,189 व 190 के तहत शमन की शक्ति प्रदान की गयी है. जो सड़क सुरक्षा व ट्रैफिक कंट्रोल के लिए वाहनों की जांच से संबंधित है. पुलिस द्वारा जांच के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत को लेकर डीजीपी व डीआइजी को कार्रवाई के लिए निर्देश दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version