सूबे में लूट, हत्या और दुष्कर्म को लेकर राबड़ी ने सरकार पर बोला हमला, कहा- ”…इस्तीफा दें”

पटना : बिहार विधानमंडल की कार्यवाही में भाग लेने के लिए पहुंची विधान परिषद में नेता विरोधी दल व आरजेडी नेता राबड़ी देवी सरकार पर जमकर बरसीं. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में हत्या, लूट और बलात्कार की घटनाएं आम हो गयी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2019 1:03 PM

पटना : बिहार विधानमंडल की कार्यवाही में भाग लेने के लिए पहुंची विधान परिषद में नेता विरोधी दल व आरजेडी नेता राबड़ी देवी सरकार पर जमकर बरसीं. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में हत्या, लूट और बलात्कार की घटनाएं आम हो गयी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर विफल है. आम जनता भय के माहौल में जीने को मजबूर है.

उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि हर दिन सूबे के किसी ना किसी कोने से हत्या, लूट और बलात्कार की खबरें आ रही हैं. क्या यही सुशासन की सरकार है. प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था बेहाल है. मुजफ्फरपुर में एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम से बच्चों की हुई मौत पर उन्होंने कहा कि चमकी बुखार से सैकड़ों बच्चों की मौत हो गयी है. अब भी सैकड़ों बच्चे जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक डबल इंजन वाली सरकार है, तब तक हालात बदलनेवाले नहीं हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को इस्तीफा देने की बात कही. मोदी सरकार द्वारा आज पेश किये जा रहे बजट पर पूछे गये सवाल पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी सरकार क्या बजट देगा. जनता को धोखा देकर गद्दी हासिल किया है. गरीबो को लात मारा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version