प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया 25 सितंबर से, टीईटी पास अभ्यर्थियों की होगी बहाली, …जानें पूरी बात
पटना : शिक्षा विभाग ने बिहार में शिक्षक नियुक्ति का शिड्यूल जारी कर दिया है. प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन को लेकर विभाग ने तारीख का एलान कर दिया है. नियोजन के आधार पर शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया 25 सिंतबर से शुरू हो जायेगी. शिक्षकों की बहाली कक्षा एक से 8वीं के लिए आवेदन किया […]
पटना : शिक्षा विभाग ने बिहार में शिक्षक नियुक्ति का शिड्यूल जारी कर दिया है. प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन को लेकर विभाग ने तारीख का एलान कर दिया है. नियोजन के आधार पर शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया 25 सिंतबर से शुरू हो जायेगी. शिक्षकों की बहाली कक्षा एक से 8वीं के लिए आवेदन किया जा सकेगा. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.
पूरी बात जानने के लिए यहां क्लिक करें…
नियोजन के लिए अर्हता तथा शिक्षकों के पदों की गणना प्राथमिक कक्षाओं (कक्षा एक से पांच) और उच्च प्राथमिक कक्षाओं (कक्षा छह से आठ) के लिए अलग-अलग की जायेगी. नियमावली के तहत प्रशिक्षित एवं टीईटी अर्हताधारी अभ्यर्थी ही नियोजन के लिए आवेदन कर सकेंगे. वहीं, बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2012 के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के उत्तीर्णता प्रमाण पत्र के वैधता की अवधि अगले दो वर्ष के लिए विस्तारित कर दी गयी है.