आज से भाजपा के सदस्यता अभियान की होगी शुरुआत

पटना : भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत शनिवार से होगी, जो 11 अगस्त तक चलेगा. इस अभियान को संगठन पर्व सदस्यता अभियान- 2019 का नाम दिया गया है. 6 जुलाई को जनसंघ के संस्थापकों में एक श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मदिवस भी है. इस दौरान पार्टी के मौजूदा साढ़े 56 लाख सदस्यों में 25 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2019 4:39 AM

पटना : भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत शनिवार से होगी, जो 11 अगस्त तक चलेगा. इस अभियान को संगठन पर्व सदस्यता अभियान- 2019 का नाम दिया गया है. 6 जुलाई को जनसंघ के संस्थापकों में एक श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मदिवस भी है. इस दौरान पार्टी के मौजूदा साढ़े 56 लाख सदस्यों में 25 फीसदी की बढ़ोतरी करने का लक्ष्य रखा गया है.

प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि करीब 14 लाख नये सदस्य बनाने का लक्ष्य है. इस सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा की प्रदेश, जिला, मंडल इकाई के साथ शक्ति केंद्र और बूथ स्तर पर नेता, कार्यकर्ता, समर्थक को पूरी तरह से सक्रिय होने के लिए कहा गया है.
अभियान के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय होंगे. इस दौरान डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय समेत अन्य नेता खासतौर से पटना में मौजूद रहेंगे. बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव सुबह साढ़े 11 बजे पंचवटी कार्यक्रम के तहत पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत राजवंशी नगर स्थित नवीन सिन्हा पार्क में करेंगे. इसके बाद भाजपा प्रदेश कार्यालय में संगठन पर्व सदस्यता अभियान-2019 का उद्घाटन करेंगे.
राज्य के सभी जिलों में कार्यक्रम का आयोजन होगा. सांसदों को अपने निर्वाचन क्षेत्र और संबंधित जिले में रहने को कहा गया है. बगहा में पूर्व सांसद सतीशचंद्र दुबे, सीतामढ़ी में सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह, झंझारपुर में प्रदेश उपाध्यक्ष नीतीश मिश्रा, सुपौल में मंत्री विनोद सिंह कुशवाहा एवं पीएचइडी मंत्री विनोद नारायण झा, पूर्णिया में मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, वैशाली में मंत्री नंदकिशोर यादव, समस्तीपुर में मंत्री ब्रज किशोर विंद, बांका में मंत्री राम नारायण मंडल, मुंगेर में सम्राट चौधरी, पटना ग्रामीण (विक्रम में) सांसद रामकृपाल यादव, गया में मंत्री डॉ प्रेम कुमार, नवादा में सांसद डॉ सीपी ठाकुर मौजूद रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version