पटना : हड्डी विभाग में टल गये सात ऑपरेशन

पटना : पीएमसीएच के हड्डी विभाग में फेल पीजी के छात्रों (जूनियर डॉक्टरों) के मामले ने तूल पकड़ लिया है. एचओडी डॉ विजय कुमार को पद से हटाने व फेल किये छात्रों की कॉपियां दोबारा जांच कराये जाने की मांग को लेकर शाम चार बजे के बाद अस्पताल के सभी जूनियर डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2019 5:35 AM

पटना : पीएमसीएच के हड्डी विभाग में फेल पीजी के छात्रों (जूनियर डॉक्टरों) के मामले ने तूल पकड़ लिया है. एचओडी डॉ विजय कुमार को पद से हटाने व फेल किये छात्रों की कॉपियां दोबारा जांच कराये जाने की मांग को लेकर शाम चार बजे के बाद अस्पताल के सभी जूनियर डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार कर दिया. पीजी छात्र हड्डी विभाग के ओटी नंबर चार में भी नहीं गये.

नतीजा ऑपरेशन के दौरान मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ गया. ऐसे में सात बड़े ऑपरेशन शनिवार के लिए टाल दिये गये. ऑपरेशन नहीं होने वाले सभी मरीज राजेंद्र नगर सर्जिकल ब्लॉक के हड्डी रोग विभाग में भर्ती हैं.
पीएमसीएच हड्डी रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विजय कुमार ने फेल हुए पांच छात्रों पर पास करने का दबाव बनाने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिख कर कार्रवाई की मांग की है. दोपहर में पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों ने प्रिंसिपल के कार्यालय का घेराव करते हुए हंगामा किया.
जूनियर डॉक्टरों की मांग
हड्डी विभाग के एचओडी को पद से हटाया जाये n फेल हुए छात्रों की कॉपी हड्डी रोग विभाग के दूसरे प्रोफेसर से जांच करायी जाये n चिह्नित दवा कंपनी की दवाएं लिखने के लिए दबाव नहीं बनाया जाये
आज बैठक के बाद लेंगे निर्णय : हमने पीएमसीएच प्रशासन को तुरंत हड्डी रोग विभाग के एचओडी डॉ विजय कुमार को पद से हटाने की मांग की है. अगर हमारी मांग को नहीं माना गया, तो आज बैठक कर आगे की रणनीति बनायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version