पटना : पदयात्रा समाप्त होने के बाद बोले उपेंद्र कुशवाह, सरकार के इस्तीफा देने तक जारी रहेगा संघर्ष
पटना : रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुजफ्फरपुर में बीमारी से हुई बच्चों की मौत के लिए नीतीश सरकार जिम्मेदार है. इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को स्वत: इस्तीफा देना चाहिए. अगर वे इस्तीफा नहीं देंगे, तो रालोसपा का संघर्ष जारी रहेगा. नीतीश सरकार के खिलाफ दो जुलाई […]
पटना : रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुजफ्फरपुर में बीमारी से हुई बच्चों की मौत के लिए नीतीश सरकार जिम्मेदार है.
इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को स्वत: इस्तीफा देना चाहिए. अगर वे इस्तीफा नहीं देंगे, तो रालोसपा का संघर्ष जारी रहेगा. नीतीश सरकार के खिलाफ दो जुलाई को मुजफ्फरपुर से शुरू ‘नीतीश हटाओ-भविष्य बचाओ यात्रा’ के पटना में शहीद स्मारक पर समापन के अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही.
पिछले पांच दिनों से मुजफ्फरपुर के खुदीराम स्मारक से पैदल चल कर रविवार को शहीद स्मारक पहुंचे. ट्रैक्टर पर बने मंच से उपस्थित सभा को संबोघित करते हुए कहा कि विधानमंडल सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वीकार किया कि उस इलाके में बच्चे कुपोषण के शिकार हैं. लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है.
सुप्रीम कोर्ट में भी सरकार द्वारा दिये गये हलफनामा में कहा गया कि अस्पतालों में चिकित्सकों, नर्सों की कमी है. इससे स्पष्ट है कि स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है. विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा का महत्वपूर्ण मसले पर आंदोलन है. बच्चे बीमारी से मर रहे हैं लेकिन, उसका इलाज नहीं हो रहा है. मौके पर प्रदेशअध्यक्ष भूदेव चौधरी सहित बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.