पटना : शराबबंदी को लेकर शपथ नहीं लेने वाली बीएमपी 15 की दस महिला पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. एफ कंपनी की यह महिला सिपाही पटना में प्रतिनियुक्त थीं. सैन्य पुलिस मुख्यालय ने 21 जून को सभी कर्मियों को शराबबंदी शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के निर्देश दिया था.
बीएमपी 15वीं वाहिनी के सभी कर्मियों का शपथ ग्रहण लेना अनिवार्य था.वाहिनी की एफ कंपनी राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र नगर पटना में प्रतिनियुक्ति है. कंपनी हवलदार मेजर पंकज कुमार ने सभी को आदेश भी दिया था. इसके बाद भी दस महिला पुलिसकर्मी ने शपथ ग्रहण समारोह में भाग नहीं लिया.
वाहिनी के समादेष्टा ने अनु कुमारी, उष कुमारी, कुमारी सारिका, सरस्वती कुमारी, क्रांति कुमारी, माधुरी सिन्हा, अर्चना कुमारी, विभा रानी, इश्किा, लवली कुमारी को निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय बीएमपी 15वी वाहिनी नगर बगहा रहेगा.