Advertisement
बजट के बाद महंगाई की मार, बढ़ गयी कीमत, पेट्रोल 2.34 रू, डीजल 2.32 रू महंगा
पटना : बजट में बढ़ाये गये टैक्स के कारण पटना में शनिवार को देश में पेट्रोल और डीजल के रेट में भारी बढ़ोतरी हुई. शनिवार को पटना में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 2.34 रुपये बढ़कर 76.97 रुपये हो गयी. वहीं, डीजल की कीमत 2.32 रुपये बढ़कर 69.92 रुपये लीटर हो गयी. सरकारी तेल कंपनियां […]
पटना : बजट में बढ़ाये गये टैक्स के कारण पटना में शनिवार को देश में पेट्रोल और डीजल के रेट में भारी बढ़ोतरी हुई. शनिवार को पटना में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 2.34 रुपये बढ़कर 76.97 रुपये हो गयी.
वहीं, डीजल की कीमत 2.32 रुपये बढ़कर 69.92 रुपये लीटर हो गयी. सरकारी तेल कंपनियां कीमतों की समीक्षा करने के बाद प्रति दिन पेट्रोल रेट और डीजल रेट तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम दैनिक आधार पर सुबह छह बजे से पेट्रोल रेट और डीजल रेट में संशोधन करती हैं और जारी करती हैं. शुक्रवार को पेट्रोल 74.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 67.60 रुपये प्रति लीटर था.
एक नजर में
पेट्रोल डीजल
6 जुलाई 5 जुलाई 6 जुलाई 5 जुलाई
बेस प्राइस 39.79 39.89 42.54 42.53
वैट 13.39 12.97 8.84 8.53
कस्टम ड्यटी 19.98 17.98 15.83 13.83
कंपनी व
डीलर कमीशन 3.81 3. 79 2.71 2.71
कुल 76.97 74.63 69.92 67.60
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement