पटना : विधानसभा में चालक के पद के लिए 15 से होगा साक्षात्कार
पटना : विधानसभा सचिवालय में चालक के 14 पदों के लिए 15 जुलाई से साक्षात्कार लिया जायेगा. ड्राइविंग लाइसेंस की जांच में 16577 आवेदक साक्षात्कार के योग्य पाये गये हैं. नौ अगस्त तक साक्षात्कार लिये जायेंगे. साक्षात्कार में सफल आवेदकों का अंतिम रूप से चयन किया जायेगा. गौरतलब है कि विधानसभा सचिवालय ने पिछले साल […]
पटना : विधानसभा सचिवालय में चालक के 14 पदों के लिए 15 जुलाई से साक्षात्कार लिया जायेगा. ड्राइविंग लाइसेंस की जांच में 16577 आवेदक साक्षात्कार के योग्य पाये गये हैं. नौ अगस्त तक साक्षात्कार लिये जायेंगे. साक्षात्कार में सफल आवेदकों का अंतिम रूप से चयन किया जायेगा.
गौरतलब है कि विधानसभा सचिवालय ने पिछले साल चालक के 14 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था. इसके लिए 51,144 आवेदकों ने आवेदन किये थे. ड्राइविंग लाइसेंस की जांच के लिए 16868 आवेदक उपस्थित हुए, जिनमें 16577 का लाइसेंस जांच में सही पाया गया. कुल 14 पदों मेंे सामान्य कोटि के लिए नौ, एससी के लिए तीन, इबीसी और बीसी महिला के लिए एक-एक पद आरक्षित हैं.