अथमलगोला : बेपटरी हुई मालगाड़ी, डेढ़ घंटा तक परिचालन बाधित
अथमलगोला : बाढ़ और बख्तियारपुर स्टेशनों के बीच अथमलगोला स्टेशन के पास एनटीपीसी कोल परियोजना की अप लाइन पर रविवार की शाम 6:20 के आसपास रेल लाइन निर्माण कार्य के लिए गिट्टी गिराने के बाद मालगाड़ी की दो बोगियां पटरी से उतर गयीं. इसके चलते अप रेल लाइन का रेल परिचालन सेवा करीब डेढ़ घंटे […]
अथमलगोला : बाढ़ और बख्तियारपुर स्टेशनों के बीच अथमलगोला स्टेशन के पास एनटीपीसी कोल परियोजना की अप लाइन पर रविवार की शाम 6:20 के आसपास रेल लाइन निर्माण कार्य के लिए गिट्टी गिराने के बाद मालगाड़ी की दो बोगियां पटरी से उतर गयीं. इसके चलते अप रेल लाइन का रेल परिचालन सेवा करीब डेढ़ घंटे तक बाधित रही. इस दौरान बाढ़ स्टेशन पर बरौनी पटना पैसेंजर ट्रेन करीब एक घंटे तक खड़ी रही.
वहीं, मोकामा स्टेशन पर टाटा नगर- दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी रही. 7:50 पर बाढ़ स्टेशन से पैसेंजर ट्रेन को रवाना कराया गया. रेल प्रबंधन बेपटरी हुई मालगाड़ी के डिब्बे को उठाने की कवायद में जुटी रही , लेकिन समाचार संप्रेषण तक मालगाड़ी के डिब्बे को नहीं उठाया गया था.
बताते चलें कि अभी हाल में ही एनटीपीसी करनौती रेल लाइन को चालू किया गया था कि अचानक हादसा हो गया. हादसे के कारणों के बारे में अभी तक रेल प्रबंधन कुछ भी नहीं बता रहा है.