पटना : 13 पोलटेकनिक कॉलेजों में प्राचार्य पदस्थापित
पटना : 13 पोलटेकनिक कॉलेजों में प्रार्चाय पदस्थापित किये गये हैं. इसमें नौ पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे, जबकि चार का स्थानांतरण किया गया है. डॉ नित्यानंद प्रसाद को राजकीय पोलटेकनिक गया, डॉ कमलेश कुमार सिंह को मुजफ्फरपुर, डॉ विकास प्रसाद को डेहरी ओन सोन, डॉ अंजनी कुमार मिश्रा को मोतिहारी अतिरिक्त प्रभार बेतिया, डॉ […]
पटना : 13 पोलटेकनिक कॉलेजों में प्रार्चाय पदस्थापित किये गये हैं. इसमें नौ पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे, जबकि चार का स्थानांतरण किया गया है.
डॉ नित्यानंद प्रसाद को राजकीय पोलटेकनिक गया, डॉ कमलेश कुमार सिंह को मुजफ्फरपुर, डॉ विकास प्रसाद को डेहरी ओन सोन, डॉ अंजनी कुमार मिश्रा को मोतिहारी अतिरिक्त प्रभार बेतिया, डॉ विमलेश कुमार को औरंगाबाद, डॉ राजेश कुमार रंजन को लखीसराय, डॉ सुशील कुमार को टेकारी गया, डॉ ठाकुर संजय कुमार को वैशाली, डॉ अनिल कुमार सिंह को राजकीय पोलटेकनिक छपरा में तैनात किया गया है.
विभाग ने डॉ वरुण कुमार राय को दरभंगा अतिरिक्त प्रभार सीतामढ़ी, डॉ अनिल कुमार सिंह को फुलवारीशरीफ अतिरिक्त प्रभार राजकीय महिला पोलटेकनिक मुफ्फरपुर, डॉ चंद्रशेखर सिंह को नवीन राजकीय पोलटेकनिक पटना-13 व डॉ फजले सरवर को राजकीय पोलटेकनिक मुंगेर में पदस्थापित किया है. राजकीय पोलटेकनिक गोपालगंज के प्रभारी प्राचार्य रेवती रमण झा अपने कार्यों के अतिरिक्त ब्रजकिशोर नारायण सिंह राजकीय पोलटेकनिक गोपालगंज के प्राचार्य के प्रभार में अगले आदेश तक बने रहेंगे.