9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : दीघा में घर से लापता बालक की बालू में धंसी मिली लाश

पोस्टमार्टम होने के बाद शाम को हुई पहचान पटना : दीघा थाना क्षेत्र के रामजीचक में राजकीय मध्य विद्यालय देवी स्थान के पास अर्धनिर्मित टीनशेड वाले खाली मकान में हत्या करके बालू में धंसाये गये नौ साल के बालक अनिल कुमार की लाश बरामद की गयी है. जिस मकान से लाश मिल है वह मकान […]

पोस्टमार्टम होने के बाद शाम को हुई पहचान
पटना : दीघा थाना क्षेत्र के रामजीचक में राजकीय मध्य विद्यालय देवी स्थान के पास अर्धनिर्मित टीनशेड वाले खाली मकान में हत्या करके बालू में धंसाये गये नौ साल के बालक अनिल कुमार की लाश बरामद की गयी है. जिस मकान से लाश मिल है वह मकान रिटायर्ड दारोगा हरिवंश नारायण सिंह की है. लाश रविवार की सुबह बरामद की गयी थी
शाम को पोस्टमार्टम के बाद पिता रमाध्यान महतो के द्वारा शव की पहचान की गयी. दरअसल रामजीचक के दीघा घाट ही रहने वाले रामध्यान महतो का बेटा अनिल पांच जून की शाम घर के बाहर गली में खेलते हुए गायब हो गया था. इस मामले में अनिल के पिता रामध्यान महतो ने दीघा थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. रविवार को लाश मिलने पर रामजीचक के कई लोग शव देखने गये थे. अनिल का चचेरा भाई भी गया था, उसने घर पर आकर बताया कि अनिल से ही मिलता-जुलता चेहरा वाला लड़का लग रहा है. इस पर घरवाले थाने पर भागे-भागे पहुंचे.
मृत बेटे को पहचानते ही जमीन पर गिरे मां-बाप
शव की पहचान होते ही अनिल के मां-बाप जमीन पर गिर पड़े. वह बदहवास हो गये. दोनों रोने लगे. उन्हें इस घटना से गहरा सदमा पहुंचा है. बेटे को खोने के बाद पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. घरवालों ने कहा है कि उनका किसी से दुश्मनी नहीं है. पुलिस मामलें की जांच कर रही है कि हत्या किसने की. रविवार की सुबह अर्धनिर्मित मकान के सामने खाली जगह में खेल रहे बच्चों को दुर्गंध लगने पर इसका खुलासा हुआ.
बच्चों की शिकायत पर जब स्थानीय लोगों ने ध्यान दिया तो उनकी नजर ताला बंद मकान की तरफ गयी. स्थानीय लोगों ने सुबह करीब 10 बजे दीघा पुलिस को जानकारी दी. स्थानीय पुलिस ने पहुंच कर जांच पड़ताल की. इसके बाद डीएसपी लॉ एंड आर्डर राकेश कुमार और मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार की मौजूदगी में पुलिस मकान में गयी और बालू हटाकर लाश को निकाला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें