19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : ट्रायल में साढ़े तीन घंटे में ही फेल हो गया वन वे ट्रैफिक प्लान

कंकड़बाग टेंपो स्टैंड से ओल्ड बाइपास तक बहाल रहेगी ट्रैफिक की पुरानी ही व्यवस्था पटना : कंकड़बाग टेंपो स्टैंड से ओल्ड बाइपास तक वन वे ट्रैफिक का ट्रायल रविवार की दोपहर 11 बजे से शुरू हुआ. लेकिन इससे लोगों को सुविधा होने की बजाय परेशानी ही हुई. चिरैयाटांड़ पुल पर ऐसा भीषण जाम लगा कि […]

कंकड़बाग टेंपो स्टैंड से ओल्ड बाइपास तक बहाल रहेगी ट्रैफिक की पुरानी ही व्यवस्था
पटना : कंकड़बाग टेंपो स्टैंड से ओल्ड बाइपास तक वन वे ट्रैफिक का ट्रायल रविवार की दोपहर 11 बजे से शुरू हुआ. लेकिन इससे लोगों को सुविधा होने की बजाय परेशानी ही हुई.
चिरैयाटांड़ पुल पर ऐसा भीषण जाम लगा कि महज साढ़े तीन घंटे में ही ट्रायल को रोकना पड. वन वे प्लान फेल करने की बड़ी वजह तिवारी बेचर के पास सड़क का कम चौड़ा होना रहा. इसके कारण वहां से वाहनों को यू टर्न लेने में परेशानी हुई और पीछे वाहनों की कतार लगते चली गयी. कम चौड़ी सड़क पर वाहनों के यू टर्न लेने और दाहिने मुड़ कर कंकड़बाग कॉलोनी की ओर जाने के कारण दाहिनी तरफ वाले लेन की यातायात भी प्रभावित हुई और राजेंद्रनगर की तरफ से आने वाले वाहनों की भी लंबी कतार लग गयी. स्थिति इतनी खराब हो गयी कि जब तक एक तरफ के वाहनों को ट्रैफिक पुलिस के जवान निकालते दूसरी तरफ वाहनों की ओर भी लंबी कतार लग जाती.
रविवार और बारिश के बावजूद लगा जाम
रविवार को पटना की सड़कों पर ट्रैफिक लोड अन्य दिनों की तुलना में कम होता है और जाम की घटनाएं भी दिन में न के बराबर दिखती हैं. लेकिन चिरैयाटाड़ पुल और तिवारी बेचर के पास ओल्ड बाइपास पर दोपहर 11 से 2.30 बजे तक जैसा जाम दिखा, वह हैरान करने वाला था. इस दौरान बीच बीच में झमाझम बारिश भी होती रही, लेकिन उसका भी असर नहीं दिखा.
चिरैयाटांड़ पुल पार करने में लगा रहा था आधे घंटे से अधिक
पूरे ट्रायल अवधि में वाहन रूक रूक कर और बेहद धीमी रफ्तार से चलते रहे और केवल चिरैयाटांड़ पुल पार करने में उन्हें आधे घंटे से अधिक का समय लगा. मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों का मानना था कि कंकड़बाग कॉलोनी की ओर जानेवाली ट्रैफिक इतनी हेवी है कि उसका पूरा लोड चिरैयाटांड़ पुल नहीं सह सकता और उसकी चौड़ाई कम पड़ जाती है. ऐसे में वन वे ट्रैफिक का सुगम परिचालन नहीं हो सकता है.
भीषण जाम लग रहा था, खत्म कर दिया ट्रायल
यू टर्न वाली जगह पर सड़क की चौड़ाई इतनी कम है कि फुटपाथ को तोड़ भी दिया जाये तो वह पर्याप्त नहीं होगा. ट्रायल से भीषण जाम लग गया था और लोगों की परेशानी बढ़ गयी थी जिसको देखते हुए इसे वापस ले लिया गया है और पुरानी व्यवस्था फिर से लागू कर दी गयी है.
—अजय कुमार पांडेय, ट्रैफिक एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें