बिहार विधानमंडल : मॉनसून सत्र का 7वां दिन, तेजस्वी की वापसी से विपक्ष हुआ मजबूत!
पटना : बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र की कार्यवाही आज दो दिनों के अवकाश के बाद दोबारा शुरू हुई. सोमवारकोविधानमंडल की कार्यवाही के दौरान सभी की निगाहें विपक्षीदल राजद पर होगी. माना जा रहा है कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में विपक्ष सोमवार से सरकार को चौतरफा घेरने की तैयारी में है. बतायाजा रहा है […]
पटना : बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र की कार्यवाही आज दो दिनों के अवकाश के बाद दोबारा शुरू हुई. सोमवारकोविधानमंडल की कार्यवाही के दौरान सभी की निगाहें विपक्षीदल राजद पर होगी. माना जा रहा है कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में विपक्ष सोमवार से सरकार को चौतरफा घेरने की तैयारी में है.
बतायाजा रहा है कि तेजस्वीयादव की सदन में वापसी पर विपक्ष मजबूत हुआ है और आज सदन में विपक्षसूबेमें बिगड़ते कानून व्यवस्था और एईएस से बच्चों की मौत को लेकर सरकार को घेरने का प्रयास करेगी.
विधानमंडल में आज होंगी ये गतिविधियां
विधानसभा की बैठक सोमवार को दिन के 11 बजे शुरू होगी.
प्रश्नोत्तर : अल्प-सूचित एवं तारांकित प्रश्न तथा उनके उत्तर.
ध्यानाकर्षण सूचनाएं तथा उस पर सरकारी वक्तव्य : बिहार सहकारी सोसाइटी नियमावली, 1959 के नियम 23 व 24 के प्रावधान में संशोधन किये जाने के संबंध में.
वित्तीय कार्य : वित्तीय कार्य 2019-20 के आय-व्ययक में सम्मिलित अनुदानों की मांगों नगर विकास एवं आवास विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, योजना एवं विकास विभाग तथा आपदा प्रबंधन विभाग पर वाद विवाद एवं मतदान.
विधान परिषद : सदन की बैठक
दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.
1. प्रश्नोत्तर
2. ध्यानाकर्षण सूचनाएं :
क.सीतामढ़ी जिला के डुमरा प्रखंड के ग्राम भासर गौट के कब्रिस्तान की घेराबंदी को असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ने की प्रयास किये जाने के संबंध में.
ख. नालंदा जिला के हिलसा प्रखंड स्थित हिलसा पूर्वी भाग में बाइपास सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ करने के संबंध में आदि .