पटना : अगस्त से मिलेगी फसल सहायता की राशि

पटना : रबी की खेती करने वाले जिन किसानों ने फसल सहायता योजना के तहत आवेदन किया है, उनको अगस्त से भुगतान शुरू हो जायेगा. सहकारिता विभाग में आवेदनों की जांच हो रही है. इस महीने के अंत तक आवेदनों की जांच पूरी हो जायेगी. रबी के लिए 17 लाख 54 हजार 350 किसानों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2019 9:12 AM
पटना : रबी की खेती करने वाले जिन किसानों ने फसल सहायता योजना के तहत आवेदन किया है, उनको अगस्त से भुगतान शुरू हो जायेगा. सहकारिता विभाग में आवेदनों की जांच हो रही है. इस महीने के अंत तक आवेदनों की जांच पूरी हो जायेगी. रबी के लिए 17 लाख 54 हजार 350 किसानों ने आवेदन किया है. इसमें आठ लाख 65 हजार 806 रैयती और आठ लाख 88 हजार 544 गैर रैयती किसान हैं. किसानों को अधिकतम 20 हजार और न्यूनतम 500 रुपये की सहायता मिलेगी.
बिहार फसल सहायता योजना पूरे देश में अपने तरह की अलग योजना है. राज्य में फसल बीमा योजना लागू नहीं है. फसल सहायता योजना के लाभ के लिए किसानों को किसी प्रकार का प्रीमियम नहीं देना होता है. खरीफ में किसानों को इस योजना का लाभ मिला है. 20 प्रतिशत तक फसल क्षति होने पर प्रति हेक्टेयर साढ़े सात हजार की दर से और 20 फीसदी से अधिक नुकसान होने पर 10 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से किसानों को सहायता मिलती है.
रबी के लिए 17.54 लाख से अधिक आवेदन
अधिकतम दो हेक्टेयर के लिए सहायता मिलती है. 2018-19 में गेहूं के लिए 15 लाख 42 हजार 192 किसानों ने और तीन लाख 20 हजार 400 किसानों ने मक्के के लिए आवेदन किया है. तीन लाख 77 हजार 972 किसानों ने चना, पांच लाख 34 हजार 972 किसानों ने मसूर, एक लाख 51 हजार 344 किसानों ने अरहर, तीन लाख 9 हजाार 698 किसानों ने राई, 20 हजार 625 ने ईख, 86 हजार 087 किसानों ने प्याज और तीन लाख 25 हजार 56 किसानों ने आलू की फसल के लिए आवेदन किया है.
सहकारिता विभाग को रबी फसल की कटनी की रिपोर्ट मिल गयी है. जिन प्रखंडों में अधिक नुकसान हुआ है, वहां सघन जांच हो रही है. सहकारिता मंत्री राणा रणधीर ने बताया कि जांच पूरी होते ही अगस्त में 50 फीसदी और सितंबर में 50 फीसदी किसानों के खाते में फसल सहायता की राशि चली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version