पटना : मालियों की बहाली के लिए होगा पद का सृजन : अशोक

पटना : भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि विभाग द्वारा उचित संख्या में मालियों के पद का सृजन की कार्रवाई की जा रही है. प्रमेचंद्र मिश्रा के तारांकित सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि कार्यभारित पद होने के कारण कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति, बर्खास्तगी व मृत्यु के बाद वह पद स्वत: समाप्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2019 9:12 AM
पटना : भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि विभाग द्वारा उचित संख्या में मालियों के पद का सृजन की कार्रवाई की जा रही है. प्रमेचंद्र मिश्रा के तारांकित सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि कार्यभारित पद होने के कारण कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति, बर्खास्तगी व मृत्यु के बाद वह पद स्वत: समाप्त हो जाता है.
विभाग में मालियों की संख्या घट कर 210 हो गयी है. इस कारण एक माली से दो आवासों, पार्कों में उद्यान का काम लिया जा रहा है. सतीश कुमार के अल्पसूचित सवाल के जवाब में भवन निर्माण मंत्री ने कहा कि प्रखंड व अंचल कार्यालय मधुबनी का नये भवन का प्रस्ताव ग्रामीण विकास विभाग को भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version