पटना : ‘10 फीसदी रिजर्वेशन का विरोध करना राजद का राजनीतिक अपराध’

पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर राजद पर जमकर हमला किया है. उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव में सूपड़ा साफ होने जैसी पूरी पराजय पर 33 दिनों तक एकांत चिंतन के बाद राजद नेतृत्व ने भले ही दबी जुबान से कुछ गलतियां मानीं, लेकिन पार्टी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में स्वीकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2019 9:13 AM

पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर राजद पर जमकर हमला किया है. उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव में सूपड़ा साफ होने जैसी पूरी पराजय पर 33 दिनों तक एकांत चिंतन के बाद राजद नेतृत्व ने भले ही दबी जुबान से कुछ गलतियां मानीं, लेकिन पार्टी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में स्वीकार नहीं किया कि सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 फीसदी रिजर्वेशन देने के एनडीए सरकार के फैसले का विरोध करना एक राजनीतिक अपराध था. उन्होंने कहा कि मुख्य विरोधी दल का स्टैंड कई मुद्दों पर गलत था. फिर भी लालू प्रसाद की पार्टी अपनी गलतियां सुधार कर नहीं, सिर्फ आइने की धूल झाड़ कर विधानसभा चुनाव की तैयारी करना चाहती है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी ने अगर नैतिक जिम्मेदारी लेने से ज्यादा राष्ट्रीयस्वयं सेवक संघ, भाजपा और मतदाताओं को दोषी ठहराते हुए त्यागपत्र सौंपा, तो उनके समर्थन में आये इस्तीफे भी वैसे ही नुमाइशी रहे.

Next Article

Exit mobile version