मनेर : लोगों की मेहनत रंग लायी, पानी से लबालब भरा है मखदूम तालाब
सुयेब खान मनेर : छह महीने पूर्व जनवरी से लेकर फरवरी तक करीब 20 दिनों तक प्रभात खबर द्वारा सुप्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम शाह कमालुद्दीन अहमद याहया मनेरी व मखदूम शाह दौलत मनेरी के दरगाह परिसर स्थित ऐतिहासिक मखदूम तालाब के बचाव व साफ-सफाई सहित जीर्णोद्धार को लेकर विशेष मुहिम चलायी गयी थी. इस […]
सुयेब खान
मनेर : छह महीने पूर्व जनवरी से लेकर फरवरी तक करीब 20 दिनों तक प्रभात खबर द्वारा सुप्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम शाह कमालुद्दीन अहमद याहया मनेरी व मखदूम शाह दौलत मनेरी के दरगाह परिसर स्थित ऐतिहासिक मखदूम तालाब के बचाव व साफ-सफाई सहित जीर्णोद्धार को लेकर विशेष मुहिम चलायी गयी थी.
इस अभियान में मनेर के विधायक भाई वीरेंद्र, समाजसेवियों, चिकित्सक, छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, नेताओं, नगर पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदों और मुस्लिम समाज के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. अभियान में मखदूम तालाब और आसपास में फैली गंदगियों की साफ-सफाई हो गयी थी.
उसके बाद नगर पंचायत के प्रशासन ने कई जरूरी कदम उठाया था. नगर पंचायत प्रशासन अहम कदम उठाते हुए तालाब से कुछ ही दूरी पर एक बड़ा सबमर्सिबल बोरिंग लगवाने का कार्य किया था. जिससे मखदूम तालाब में कभी भी पानी की किल्लत ना हो और तालाब का पानी साफ रहे. वहीं बोरिंग से पूरी गर्मी मखदूम तालाब में पानी भरने का कार्य लगातार किया जा रहा है.
इस कारण मखदूम तालाब में अब तक साफ-सफाई के साथ ही पानी की किल्लत नहीं हुई है. अभी भी मखदूम तालाब में पानी भरने का कार्य किया जा रहा है. वहीं दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से सोने पर सुहागा हो गया है, जिससे मखदूम तालाब में पानी लबालब भर गया है. पर्यटकों को मखदूम तालाब बहुत लुभा रहा है.
रविवार की छुट्टियों पर स्कूली बच्चों सहित बाहरी पर्यटक आये थे. मखदूम तालाब के चारों ओर की खूबसूरतियों के दृश्य का आनंद लेते हुए पर्यटकों व स्कूली बच्चों ने अपनी छुट्टियां बितायी. इसके अलावा मनेर आसपास के लोग इस तालाब के लबालब भरे हुए पानी में लग्घी व बंसी से मछलियों मारते हुए दिखे.
नगर पर्षद ने तालाब को सूखने नहीं िदया, पानी के िलए स्पेशल बोिरंग करायी
हम लोगों ने कभी भी मखदूम तालाब सूखने की स्थिति में नहीं देखा है. लगातार मखदूम तालाब में पानी घटने के बजाय बढ़ जाता है. चाहे बारिश का पानी हो या बाढ़ का पानी हो, जबकि नगर पंचायत द्वारा बोरिंग से भी तालाब में पानी भरते देखा गया. जो कि बहुत ही काबिले तारीफ है.
डिंपू सिंह
तालाब गर्मी में भी सूखता नहीं है. हर साल समाजसेवियों और नगर उपाध्यक्ष द्वारा जेसीबी व अन्य व्यवस्था से सोन में आने वाले बाढ़ के पानी को तालाब में गिराने का कार्य किया जाता है, लेकिन इस बार नगर प्रशासन ने तालाब में पानी देकर हम मनेवासियों को सौगात दिया है.
मो सुहैल
मखदूम तालाब में लगातार पानी भरा हुआ है. इसमें हमलोग नहाने के साथ ही मनोरंजन के रूप में बंशी के माध्यम से मछली मारने का कभी-कभी कार्य करते हैं. दो दिनों से हुई बारिश ने मखदूम तालाब को और खूबसूरत बना दिया है.
धीरज कुमार
तालाब का पानी सूखने से पहले ही बाढ़ का पानी आ जाता है, लेकिन इस बार गर्मी के असर को देखते हुए नगर प्रशासन ने तालाब के लिए एक स्पेशल बोरिंग करवायी है. गर्मी से लेकर अब तक मखदूम तालाब में पानी भरने का काम किया जा रहा है.
फरीद हुसैन खान, नगर पंचायत उपाध्यक्ष