पटना : फोकानिया व मौलवी परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन 13 से 23 तक
पटना : फोकानिया व मौलवी परीक्षा खत्म होने के बाद उनकी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 13 जुलाई से प्रारंभ हो जायेगा. मूल्यांकन 23 जुलाई तक किया जाना है. मदरसा बोर्ड ने इसके लिए प्रदेश भर में कई जगहों पर मूल्यांकन केंद्र तय कर दिये हैं. बिहार मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष अब्दुल क्यूम अंसारी ने बताया […]
पटना : फोकानिया व मौलवी परीक्षा खत्म होने के बाद उनकी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 13 जुलाई से प्रारंभ हो जायेगा. मूल्यांकन 23 जुलाई तक किया जाना है.
मदरसा बोर्ड ने इसके लिए प्रदेश भर में कई जगहों पर मूल्यांकन केंद्र तय कर दिये हैं. बिहार मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष अब्दुल क्यूम अंसारी ने बताया कि मदरसों का सत्र नियमित करने की दिशा में इस तरह के कई कदम उठाये जा रहे हैं. 31 जुलाई को फोकानियां और मौलवी का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. ताकि अगस्त माह से मदरसों में निर्धारित शेड्यूल में पढ़ाई शुरू करायी जा सके.
एक अगस्त से 31 अगस्त तक नामांकन : वस्तानिया अर्थात कक्षा आठ पास कर चुके बच्चों के एडमिशन की प्रक्रिया एक अगस्त से प्रारंभ हो जायेगी. इसके लिए नामांकन ऑनलाइन लिये जायेंगे. इसके लिए 100 रुपये नामांकन शुल्क रखा गया है. मदरसा बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा फाॅर्म भरने के दौरान ये शुल्क उसी में मर्ज कर दिया जायेगा.
बारकोड के साथ लिये जायेंगे आवेदन : मदरसा बोर्ड मुख्यालय में अब कोई भी आवेदन बिना बारकोड लगाये नहीं लिया जायेगा. यही नहीं उन अावेदनों पर सुनवाई भी नहीं की जायेगी. मदरसा बोर्ड ने 8 जुलाई से आवेदनों के साथ बारकोड सिस्टम प्रभावी कर दिया है. मदरसा बोर्ड अध्यक्ष अंसारी ने बताया कि आवेदन पर बारकोड लगे होने से ही उस पर अमल कराया जायेगा.