पटना : नौ वर्षीय अनिल की हत्या के पीछे किसी करीबी का हाथ

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार पटना : दीघा थाने के रामजीचक इलाके में रामध्यान महतो के नौ वर्षीय पुत्र अनिल कुमार की हत्या मामले में पुलिस के हाथ फिलहाल खाली हैं. हालांकि जांच के क्रम में यह बात सामने आयी है कि किसी करीबी ने ही घटना को अंजाम दिया है. बच्चे के पिता रामध्यान महतो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2019 9:26 AM
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पटना : दीघा थाने के रामजीचक इलाके में रामध्यान महतो के नौ वर्षीय पुत्र अनिल कुमार की हत्या मामले में पुलिस के हाथ फिलहाल खाली हैं. हालांकि जांच के क्रम में यह बात सामने आयी है कि किसी करीबी ने ही घटना को अंजाम दिया है. बच्चे के पिता रामध्यान महतो ने पांच जुलाई की शाम में अनिल के खेलने की बात कह कर घर से निकलने और फिर वापस नहीं लौटने की जानकारी छह जुलाई को पुलिस को दी थी. दो दिनों के अंदर शव के गलने की बात पुलिस को नहीं पच रही है. पुलिस को शक है कि बच्चा पहले से लापता था. इसके पीछे कारण यह बताया जा रहा है कि अनिल का शव पूरी तरह गल चुका था.
पुलिस इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, ताकि हत्या के कारणों की जानकारी मिल सके. फिलहाल यह शक जताया जा रहा है कि किसी ने उसकी गला दबा कर हत्या की और फिर साक्ष्य छुपाने के लिए रिटायर्ड दारोगा हरिवंश राय सिंह की खाली जमीन में गाड़ दिया. शव की पहचान न हो, इसके लिए तेजाब का भी इस्तेमाल करने की आशंका जतायी जा रही है. लेकिन लोगों को बच्चे का पांव दिख गया और फिर शव बरामद कर लिया गया. डीएसपी विधि व्यवस्था राकेश कुमार ने बताया कि हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और अनुसंधान किया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और भी स्पष्ट हो सकती है.
मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है. परिजन भी स्पष्ट नहीं बता रहे हैं. परिजनों ने किसी से कोई दुश्मनी होने की बात से इंकार किया है. अब पुलिस का ध्यान इस ओर है कि बच्चे की हाल-फिलहाल में किसी से मारपीट तो नहीं हुई थी? इधर, मामले में पुलिस ने शक के आधार पर चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version