पटना :तेजस्वी दूसरों पर कर रहे हैं कीचड़ उछालने को कोशिश : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव खुद तो सपरिवार भ्रष्टाचार के दलदल में धंसे हुए हैं और दूसरों के दामन पर कीचड़ उछालने को कोशिश कर रहे हैं. उनको मालूम होना चाहिए भ्रष्टाचार के मामलों में जांच एजेंसियों की कार्रवाई के बाद कोर्ट में पूरे मामले का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2019 9:33 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव खुद तो सपरिवार भ्रष्टाचार के दलदल में धंसे हुए हैं और दूसरों के दामन पर कीचड़ उछालने को कोशिश कर रहे हैं.
उनको मालूम होना चाहिए भ्रष्टाचार के मामलों में जांच एजेंसियों की कार्रवाई के बाद कोर्ट में पूरे मामले का ट्रायल होता है. सिंह ने कहा कि पूरा देश जानता है कि तेजस्वी और उनका परिवार आइआरसीटीसी घोटाले के कारण कोर्ट का चक्कर लगा रहा है.
गनीमत है कि उन्होंने चुनाव शांति से लड़ लिया, लेकिन अब तो तारीख पर कोर्ट जाना होगा. कोर्ट से भागकर कहां जायेंगे. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई की जांच और उस पर कोर्ट में चली न्यायिक प्रक्रिया के बाद ही लालू प्रसाद सजायाफ्ता हुए हैं. तेजस्वी के परिवार पर भ्रष्टाचार का केवल आरोप नहीं लगा, कोर्ट में साबित भी हुआ है. तेजस्वी के परिवार में अवसरवादिता का आलम यह है कि हर सदस्य एक-दूसरे को धोखा दे रहा है. तेजस्वी को अपनी अंतरात्मा को जगानी चाहिए. जोर से चिल्लाने से सच्चाई नहीं बदलने वाली है.

Next Article

Exit mobile version