21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : कंपनियों को वापस लेना होगा अपना इ-कचरा : सुशील मोदी

विधान परिषद में डिप्टी सीएम ने कहा पटना : राज्य सरकार अब मोबाइल कंपनियों को इ-कचरा वापस लेने को कहेगी. उपमुख्यमंत्री सह पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिर्वतन विभाग के मंत्री सुशील कुमार मोदी ने विधान परिषद मेंं इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार ने पटना, मुजफ्फरपुर और गया के वायु प्रदूषण को चुनौती के […]

विधान परिषद में डिप्टी सीएम ने कहा
पटना : राज्य सरकार अब मोबाइल कंपनियों को इ-कचरा वापस लेने को कहेगी. उपमुख्यमंत्री सह पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिर्वतन विभाग के मंत्री सुशील कुमार मोदी ने विधान परिषद मेंं इसकी जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि सरकार ने पटना, मुजफ्फरपुर और गया के वायु प्रदूषण को चुनौती के रूप में लिया है. सोमवार को सदन में विभागवार बजट पर चर्चा के बाद सरकार की ओर से जवाब देते हुए मोदी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन, वायु प्रदूषण व अवशिष्ट प्रबंधन सरकार की चिंता का कारण है. मोबाइल, लैपटॉप आदि इलेक्ट्राॅनिक उपकरण बनाने वाली कंपनियां अपना दायित्व पूरा नहीं कर रही हैं.
उनकी जिम्मेदारी है कि वह अपना इ- कचरा वापस ले. सेमसंग, एप्पल आदि कंपनियों का नाम लेते हुए उन्हाेंने सदन को बताया कि सरकार इस दिशा में काम कर रही है कि ये कंपनियां बिहार में अपने स्टोर अथवा केंद्र खोलें ताकि लोग अपना इ-कचरा जमा कर सकें. िडप्टी सीएम ने कहा कि इस साल अक्तूबर में विश्व डाॅल्फिन डे पर पटना विवि परिसर में 19.16 करोड़ की लागत से ‘राष्ट्रीय डाॅल्फिन शोध संस्थान’ की स्थापना की जायेगी. सीएम इसका उद्घाटन करेंगे. गंगा, गंडक, कोसी और महानन्दा में 1548 डाॅल्फिन हैं. सुल्तानगंज-कहलगांव के बीच गंगा नदी क्षेत्र में विक्रमशिला डाॅल्फिन आश्रयणी बनाया जा रहा है.
राजगीर के स्वर्णगिरि व वैभवगिरि पर्वत के बीच 480 एकड़ भूमि पर जू-सफारी का निर्माण किया जा रहा है. अक्तूबर में ही जू सफारी के एक हिस्से का शुभारंभ किया जायेगा. इसके अलावा 19.29 करोड़ की लागत से राजगीर में नेचर सफारी का निर्माण भी किया जा रहा है. भागलपुर के सुंदरवन में कछुआ संरक्षण एवं पुनर्वास केंद्र स्थापित करने के साथ ही कदवा दियारा व जगतपुरा झील के पास गरूड़ बचाव एवं पुनर्वास केंद्र बनाया जायेगा. भीमबांध में गर्मजल कुंड का पुनर्निर्माण किया गया है.
मुंगेर में 105.04 करोड़ की लागत से वानिकी महाविद्यालय बन रहा है. वहीं भागलपुर के टीएनबी काॅलेज परिसर और बीएसएस काॅलेज, सुपौल में बांस के एक लाख टिश्यू कल्चर तैयार किया गया है. मोदी ने कहा कि एक से 15 अगस्त तक प्रदेश में वन महोत्सव के तहत एक करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य है. मोदी ने कहा कि काला नमक नाम के चावल का उत्पादन यूपी के गोरखपुर, बस्ती सहित आसपास के क्षेत्रों में किया जा रहा है. किसी भी वेराइटी की उपज करने से पहले कृषि विश्वविद्यालय में शोध होता है.
शोध के लिए निर्देश दिये गये हैं. रिपोर्ट मिलने पर इस वेराइटी को अधिसूचित किया जायेगा. वहीं, प्रभारी मंत्री राणा रणधीर सिंह ने कहा कि केंद्र प्रायोजित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आठ लाख 77 हजार 724 किसानों के खाते में पहली किस्त दो-दो हजार रुपये भेज दिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें