IIT पटना में कोच के पद के लिए निकली वैकेंसी, इतनी है सीटें, ऐसे करें आवेदन

पटना: आईआईटी पटना ने कोचिंग पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक उम्मीदवार 22 जुलाई से पहले आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन नंबर IITP/SA/Hiring Coaches/2019/01 है. आईआईटी पटना ने कुल 9 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. कुल वैकेंसी- 9 एथलेटिक कोच- 01 पद क्रिकेट कोच-01 पद फुटबॉल कोच-01 पद टेनिस कोच-01 पद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2019 10:54 AM

पटना: आईआईटी पटना ने कोचिंग पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक उम्मीदवार 22 जुलाई से पहले आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन नंबर IITP/SA/Hiring Coaches/2019/01 है.

आईआईटी पटना ने कुल 9 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है.
कुल वैकेंसी- 9
एथलेटिक कोच- 01 पद
क्रिकेट कोच-01 पद
फुटबॉल कोच-01 पद
टेनिस कोच-01 पद
टेबल टेनिस कोच- 01 पद
वालीबॉल कोच- 01 पद
स्केटिंग कोच-01 पद
जिम इन्सट्रक्टर-01 पद
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों में इन योग्यताओं का होना आवश्यक है…
जिम इन्सट्रक्टर- इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का जिम और बॉडीबिल्डिंग में 2 साल का अनुभव होना आवश्यक है. इसके अलावा जिस उम्मीदवार ने राज्य अथवा राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में पहला, दूसरा या फिर तीसरा स्थान हासिल किया हो.
अन्य खेलों में कोच के पद के लिए– इच्छुक उम्मीदवार का SAI, NSNIS या फिर LNIPE ग्वालियर से एक साल का कोचिंग का डिप्लोमा होना चाहिए या फिर उम्मीदवार ने संबंधित खेल में भारत का प्रतिनिधित्व किया हो और उसके पास कोचिंग का लाइसेंस हो.
वेतनमान- चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 16,000-27,000 तक वेतनमान मिलेगा.
चयन की प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
इन पदों पर आवेदन करने की आयु-सीमा 45 वर्ष है.
आवेदन की प्रक्रिया- इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल बेवसाइट पर जाकर 22 जुलाई या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version