सुशील मोदी का ट्वीट, कहा- लालू प्रसाद से हाथ छुड़ाने के मौके खोज रही है कांग्रेस, लेकिन…

पटना: बिहारके उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमारमोदी ने ट्वीट करराजदएवंकांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. सुशील मोदी नेकहाकि लोकसभा चुनाव में राजद के जीरो पर आउट होने के बाद कांग्रेस लालू प्रसाद से हाथ छुड़ाने के मौके खोज रही है, लेकिन जो पार्टी खुद पूरे देश से खत्म होने की ओर है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2019 7:07 PM

पटना: बिहारके उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमारमोदी ने ट्वीट करराजदएवंकांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. सुशील मोदी नेकहाकि लोकसभा चुनाव में राजद के जीरो पर आउट होने के बाद कांग्रेस लालू प्रसाद से हाथ छुड़ाने के मौके खोज रही है, लेकिन जो पार्टी खुद पूरे देश से खत्म होने की ओर है, उसे दूसरा साथी भी मिलने वाला नहीं.उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस ने कभी अल्पमत की राबड़ी सरकार को समर्थन देकर सभी विधायकों को मंत्री बनवा कर सत्ता की मलाई खायी और बिहार पर कुशासन थोपने का गुनाह किया, उसे जनता चित से उतार चुकी है.

सुशील मोदी नेसाथ ही कहा कि कांग्रेस के जनार्दन द्विवेदी और राजद के रघुवंश प्रसाद सिंह ने अपने-अपने शीर्ष नेतृत्व को सामान्य वर्ग के लोगों को 10 फीसद रिजर्वेशन देने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल का समर्थन करने पर राजी करने की कोशिश की थी. अगर राहुल गांधी और लालू प्रसाद ने अपने अहंकार पर संयम रख कर गरीबों के बारे में सोचा होता, तो इन दलों की हालत इतनी खराब न होती. जो जाति और धर्म देख कर आम आदमी की पीड़ा का आकलन करते हैं, वे राजनीति को दागदार बनाते हैं.

Next Article

Exit mobile version