पटना : शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने कहा है कि राज्य में एक लाख चालीस हजार शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया 29 नवंबर तक पूरी कर ली जायेगी. राज्य में शिक्षकों के छठे चरण के नियोजन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने जा रही है. इसका शिड्यूल प्रकाशित हो गया है, जिसके आधार पर नियोजन चरणबद्ध तरीके से किया जायेगा.
मंत्री विधानसभा में मंगलवार को विधायक विद्या सागर सिंह निषाद के तारांकित प्रश्न का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य में बड़ी संख्या में मध्य विद्यालय उच्च माध्यमिक विद्यालय में उत्क्रमित हो रहे हैं. इससे शिक्षकों की कमी होती जा रही है. बीच में समान काम-समान वेतन को लेकर यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा था. इस वजह से नियोजन की प्रक्रिया रुकी हुई थी. अब इसका आदेश आने के बाद नियोजन शुरू होने जा रहा है. प्राथमिक में करीब एक लाख व माध्यमिक में करीब 40 हजार शिक्षकों का इस बार नियोजन होना है.
शिक्षकों की बदहाली पर वेल में सदस्यों ने किया हंगामा : मंत्री ने प्रश्न के जवाब में कहा कि समस्तीपुर जिला के मोरवा प्रखंड के लरूआ उच्च विद्यालय में 60 छात्र और रघुनाथपुर उच्च विद्यालय में 180 छात्र हैं. यहां एक-एक शिक्षकों की तैनाती की गयी है. इस पर कई विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया. राजद के भोला यादव ने कहा कि शहर में कई ऐसे स्कूल हैं, जहां स्वीकृत पदों की संख्या 30 है. जबकि, शिक्षकों की संख्या 40 या इससे ज्यादा है. विपक्षी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष शिक्षकों की स्थिति और नियोजन को लेकर विभागीय अधिकारी व मंत्री को बुलाकर बात कर लें. इस पर अध्यक्ष ने हामी भर दी.
परंतु विपक्षी सदस्य वेल में आकर शिक्षा की बदहाली पर हंगामा करने लगे. इस पर अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने नाराज होकर बोले कि आप लोग ही बोलिएं. क्या ऐसे सदन चलता है. आप चाहते हैं, सदन को स्थगित करना, तो कर देते हैं. जब हम कह रहे हैं कि आप सभी की भावनाओं से विभाग के अवगत करा देंगे, तो फिर क्यों हंगामा कर रहे हैं. करीब तीन-चार मिनट तक शोर-शराबा करने के बाद सभी सदस्य अपने स्थान पर चले लगे और कार्यवाही सुचारु ढंग से चलने लगी.
पीएचइडी में लैब केमिस्ट का पद होगा स्थायी : मंत्री
पटना. विधान परिषद में पीएचइडी मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि विभाग की प्रयोगशालाओं में कार्यरत अस्थायी केमिस्टों के स्थायी करने की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है. संजीव श्याम सिंह के तारांकित सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि जिला स्तरीय प्रयोगशालाओं में केमिस्टों की नियुक्ति योजना मद अंतर्गत जून 2004 में अस्थायी रूप से की गयी. बाद में गैर योजना मद में स्थानांतरण किया गया. विभाग ने शोध संवर्ग कर्मियों के प्रबंधन,नियुक्ति, प्रोन्नति व सेवा शर्तों के विनियमन के लिए 2016 में नियमावली बनायी गयी. प्रश्नकर्ता सदस्य के पूरक सवाल से घिरे मंत्री के पक्ष में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बीपीएससी में स्थायी पदों के लिए अधियाचना भेजी जाती है.पीएचइडी मंत्री सभी चीजों की समीक्षा करेंगे.
सूखाग्रस्त इलाके में 18 हजार चापाकल मरम्मत
रामचंद्र भारती के सवाल के जवाब में कहा कि 25 सुखाड़ घोषित जिलों के समस्याग्रस्त वार्डों में कुल 11501 इंडिया मार्क चापाकलों में राइजर पाइप बढ़ाया गया. विभिन्न योजनाओं के तहत 2946 नये चापाकलों का निर्माण हुआ. मोबाइल रिपेयर द्वारा 18 हजार 347 चापाकलों का मरम्मत कराया गया.
मधुुबनी में 698 चापाकलों की हुई मरम्मत
दिलीप कुमार चौधरी के सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि मधुबनी शहरी क्षेत्र में तीन व ग्रामीण क्षेत्र में रहिका प्रखंड के चकदह, भक्षी व मलंगिया, पंडौल प्रखंड के सरसोपाही में पांच टैंकरों से जलापूर्ति हुई. कुल 698 चापाकलों की मरम्मत करायी गयी.