Advertisement
बिहार: चले थे दारोगा बनने, रोल नंबर भी सही नहीं भर पाये, सैकड़ों अभ्यर्थी हो गये फेल
अवर निरीक्षक उत्पाद की प्रारंभिक परीक्षा : कुछ अभ्यर्थियों ने अपना फाॅर्म तक दूसरों से भरवाया था अनुज शर्मा /पटना : दारोगा बनने का सपना देखने वाले ग्रेजुएट युवा अपना राेल नंबर तक सही नहीं लिख पा रहे हैं. अवर निरीक्षक उत्पाद की प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम ने शिक्षा की गुणवत्ता काे लेकर एक बार […]
अवर निरीक्षक उत्पाद की प्रारंभिक परीक्षा : कुछ अभ्यर्थियों ने अपना फाॅर्म तक दूसरों से भरवाया था
अनुज शर्मा /पटना : दारोगा बनने का सपना देखने वाले ग्रेजुएट युवा अपना राेल नंबर तक सही नहीं लिख पा रहे हैं. अवर निरीक्षक उत्पाद की प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम ने शिक्षा की गुणवत्ता काे लेकर एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है. सैकड़ों अभ्यर्थी गलत रौल नंबर भरने के कारण फेल हो गये हैं. कुछ अभ्यर्थियों ने अपना फाॅर्म तक दूसरों से भरवाया था.
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के लिए अवर निरीक्षक के 126 पदों पर बहाली कर रहा है. इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. नौ जून को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गयी थी. इसमें 54,192 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. आयोग ने एक माह के अंदर ही इसका रिजल्ट जारी कर दिया. इसमें 42,078 अभ्यर्थी पास हुए हैं. सिर्फ 11,052 फेल हो गये हैं.
चौंकाने वाली बात यह है कि 726 अभ्यर्थी गलत राेल नंबर भरने के कारण बहाली से बाहर हो गये हैं. 136 अभ्यर्थियों ने अपना फाॅर्म भी दूसरों से भरवाया था. आयोग ने उनकी हैंडराइटिंग का मिलान किया तो वह मैच नहीं हुई. 85 परीक्षार्थी क्यूबी कोड तो 62 बुकलेट कोड तक नहीं भर सके. ओएमआर शीट पर अपने हस्ताक्षर न करने अथवा उसे साफ न भर पाने के कारण फेल होने वालों की संख्या भी कम नहीं है.
126 पदों पर चल रही बहाली की प्रक्रिया
एसटी की एक भी महिला अभ्यर्थी नहीं हुईं पास
अवर निरीक्षक उत्पाद की प्रारंभिक परीक्षा में महिला और पुरुष की कटआॅफ में भी जमीन-आसमान का अंतर है. अनुसूचित जनजाति की एक भी महिला अभ्यर्थी इस परीक्षा में पास नहीं कर सकीं. एससी में पुरुष वर्ग का कटआॅफ 60.4 है, वहीं महिला का 31.8 है. इबीसी के पुरुष का कटऑफ 64.5, तो महिला का 39.1 है.
मुख्य परीक्षा अगले माह
जिन अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक परीक्षा क्वालिफाइ कर ली है, वे मुख्य परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग अगस्त माह में मुख्य परीक्षा आयोजन करने जा रहा है.
अशोक प्रसाद , विशेष कार्य अधिकारी, बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement