पटना : बहादुरपुर गांव के लोगों ने किया हॉस्टल बनने का विरोध

पटना : बहादुरपुर इलाके के वार्ड संख्या-47 इलाके में नगर निगम के द्वारा हॉस्टल बनाने की बात सामने आने के बाद से गांव में लगातार विरोध-प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार को गांव के शिव मंदिर पर एक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें गांव वालों के साथ विधायक अरुण कुमार सिन्हा और वार्ड 47 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2019 8:57 AM
पटना : बहादुरपुर इलाके के वार्ड संख्या-47 इलाके में नगर निगम के द्वारा हॉस्टल बनाने की बात सामने आने के बाद से गांव में लगातार विरोध-प्रदर्शन जारी है.
इसी कड़ी में मंगलवार को गांव के शिव मंदिर पर एक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें गांव वालों के साथ विधायक अरुण कुमार सिन्हा और वार्ड 47 के पार्षद मौजूद थे. बैठक में गांव वालों ने विधायक के समक्ष शिव मंदिर के सामने वाली जमीन हॉस्टल बनाने की बात कही. उसके बाद विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने साफ शब्दों में कहां कि यहां हॉस्टल बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं है. अगर ऐसी कोई बात भविष्य में होगी, तो हम इस बात को विधान सभा में उठायेंगे.
गांव में पूर्व से तय शिव मंदिर की जमीन पर सामुदायिक भवन का निर्माण किया जायेगा. वार्ड पार्षद सतीश कुमार ने भी कहा कि गांव में हॉस्टल बनाने का प्रस्ताव नगर निगम के माध्यम से आता, तो इसकी जानकारी हमारे पास जरूर होती. पार्षद ने आश्वासन दिया है कि गांव में हॉस्टल का निर्माण नहीं होगा. बैठक में सुरेश कुमार, राजकुमार सिंह, शैलेश कुमार सहित सैंकड़ों लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version