पटना : बच्चे व जन प्रतिनिधि पहुंचायेंगे घर-घर जल संचय का अभियान

जिलाधिकारी कुमार रवि व जिप अध्यक्ष अंजू देवी ने की कार्यक्रम की शुरुआत पटना : जिलाधिकारी कुमार रवि एवं जिला परिषद अध्यक्ष अंजू देवी ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जल शक्ति एवं जल संरक्षण अभियान की शुरुआत की. इस अवसर पर डीएम ने कहा कि विभिन्न विभागों के सहयोग से जल शक्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2019 8:58 AM
जिलाधिकारी कुमार रवि व जिप अध्यक्ष अंजू देवी ने की कार्यक्रम की शुरुआत
पटना : जिलाधिकारी कुमार रवि एवं जिला परिषद अध्यक्ष अंजू देवी ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जल शक्ति एवं जल संरक्षण अभियान की शुरुआत की. इस अवसर पर डीएम ने कहा कि विभिन्न विभागों के सहयोग से जल शक्ति एवं जल संरक्षण अभियान चलाकर पटना जिले को सर्वोच्च स्थान पर पहुंचाना है.
यह भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है. इसमें प्रथम चरण में जिले के पांच प्रखंडों क्रमश: पटना सदर, फुलवारीशरीफ, सम्पतचक, पुनपुन एवं अथमलगोला के साथ-साथ जल शक्ति एवं जल संरक्षण अभियान का काम सभी प्रखंडों एवं पंचायतों में किया जा रहा है.
इस कार्य मनरेगा, लघु सिंचाई विभाग, मत्स्य विभाग, मृदा संरक्षण विभाग, नवार्ड की ओर से संयुक्त रूप से अभियान चलाया जायेगा. इस योजना के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत के दो सरकारी भवनों के छत के वर्षा जल संचयन की योजना का क्रियान्वयन किया जायेगा. सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में तथा सार्वजनिक चापाकल के पास साेकपीट का निर्माण व जल संचय के विभिन्न कार्यक्रम चलेंगे. दो माह में तालाबों व पारंपरिक जल स्रोतों को अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बच्चों के माध्यम से पानी बचाने का संदेश घर-घर अभिभावक तक पहुंचायेंगे. जन प्रतिनिधियों के माध्यम से जल संरक्षण का संदेश घर-घर जायेगा.
जल संरक्षण के लिए बेहतर काम करने वाले को अगस्त माह के अंत तक सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम में डीएम व जिप अध्यक्ष के अलावा डीडीसी आदित्य प्रकाश, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी जयनेन्द्र कुमार, अपर समाहर्ता राजस्व राजीव कुमार श्रीवास्तव व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version