नौबतपुर :बसपा नेता को अपराधियों ने मारी गोली, घायल
नौबतपुर : थाना क्षेत्र के तरेत गांव में मंगलवार की देर शाम बेखौफ बाइक सवार अपराधियों एक अधेड़ को गोलीमार कर जख्मी कर दिया. जिसे इलाज के लिए पटना भेज दिया गया है. जख्मी की हालत नाजुक बतायी जा रही है. बताया जाता है कि तरेत गांव निवासी स्व माथुर राम के पुत्र बसपा देवेंद्र […]
नौबतपुर : थाना क्षेत्र के तरेत गांव में मंगलवार की देर शाम बेखौफ बाइक सवार अपराधियों एक अधेड़ को गोलीमार कर जख्मी कर दिया. जिसे इलाज के लिए पटना भेज दिया गया है. जख्मी की हालत नाजुक बतायी जा रही है. बताया जाता है कि तरेत गांव निवासी स्व माथुर राम के पुत्र बसपा देवेंद्र राम (50) किसी कार्य से शाम को नौबतपुर बाजार गये थे.
बाजार से वापस घर लौट रहे थे. इसी बीच पूर्व से घात लगाकर बैठे बाइक सवार दो अपराधियों ने पीछे से गोलीमार कर गोपालपुर की ओर भाग गये. इस दौरान गोली पीठ में लगी है. बता दें कि नौबतपुर इलाके में अपराधियों का लगातार मनोबल बढ़ता जा रहा है. बावजूद स्थानीय पुलिस प्रशासन मामले में कोताही बरत रही है.