दानापुर : सिविल कॉन्ट्रैक्टर के घर से लाखों की संपत्ति चोरी

दानापुर : नगर में रात्रि गश्ती को धता बताते हुए बेखौफ चोरों ने थाने के मिथिला कॉलोनी निवासी सिविल कॉन्ट्रैक्टर राजीव राय के बंद घर का ताला तोड़कर दो लाख के जेवरात व कीमती सामान समेत करीब साढ़े तीन लाख की संपत्ति चोरी कर ली. गृहस्वामी राजीव ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2019 8:59 AM
दानापुर : नगर में रात्रि गश्ती को धता बताते हुए बेखौफ चोरों ने थाने के मिथिला कॉलोनी निवासी सिविल कॉन्ट्रैक्टर राजीव राय के बंद घर का ताला तोड़कर दो लाख के जेवरात व कीमती सामान समेत करीब साढ़े तीन लाख की संपत्ति चोरी कर ली. गृहस्वामी राजीव ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. नगर में लगातार चोरी की घटना घट रही है, इससे पुलिसिया गश्ती व सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है.
दर्ज प्राथमिकी में राजीव राय ने बताया कि सोमवार को शादी समारोह में पूरा परिवार घर में ताला बंद कर गये थे. मंगलवार को घर आये तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. कमरे का भी ताला टूटा था. कमरे में सारा सामान बिखरे पड़ा था. उन्होंने बताया कि चोर कमरे में रखे आलमीरा का लॉकर तोड़कर दो लाख के जेवरात व कीमती सामान समेत साढ़े तीन लाख की संपत्ति चोरी कर ले गये.
उन्होंने बताया कि चोरों ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया और कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे को चोरों ने तोड़ दिया है. परंतु सीसीटीवी कैमरे में चोरों का चेहरा रिकॉर्ड हो गया है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version