पटना : कांग्रेस का सदस्यता अभियान अधर में
पटना : प्रदेश में भाजपा व जदयू की ओर से बूथ स्तर पर सदस्यता अभियान की शुरुआत की गयी है. इधर प्रदेश कांग्रेस में इस तरह का किसी अभियान की सुगबुगाहट तक नहीं है. 2020 में राज्य में विधानसभा चुनाव होनेवाला है. सांगठनिक रूप से कमजोर होती गयी कांग्रेस को लोस चुनाव 2019 में महागठबंधन […]
पटना : प्रदेश में भाजपा व जदयू की ओर से बूथ स्तर पर सदस्यता अभियान की शुरुआत की गयी है. इधर प्रदेश कांग्रेस में इस तरह का किसी अभियान की सुगबुगाहट तक नहीं है. 2020 में राज्य में विधानसभा चुनाव होनेवाला है. सांगठनिक रूप से कमजोर होती गयी कांग्रेस को लोस चुनाव 2019 में महागठबंधन में सिर्फ नौ सीटों पर ही संतोष करना पड़ा.
कांग्रेस फिलहाल राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफा के बाद पूरे देश में अध्यक्ष की तलाश में जुटी है. तेलंगाना व कर्नाटक में विधायकों का दल बदल व पार्टी के खिलाफ बगावती सुर ने पार्टी की स्थिति और खराब कर दी है. प्रदेश पार्टी नेताओं का मानना है कि कांग्रेस का बिहार में 25 लाख सदस्य है. प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष समीर कुमार सिंह का कहना है कि पार्टी का सदस्यता अभियान जारी है.