पटना : मुजफ्फरपुर में नहीं, जहां जमीन मिलेगी वहीं बनेगा संगीत विवि

पटना : विधानसभा में कला, संस्कृति व युवा मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि बिस्मिल्ला खान संगीत विश्वविद्यालय की स्थापना पहले मुजफ्फरपुर में होनी थी. इसके लिए पांच एकड़ जमीन की आवश्यकता है. परंतु वहां के डीएम ने कुढ़नी में 2.80 एकड़ जमीन ही उपलब्ध होने की जानकारी दी. इस वजह से अब इस विश्वविद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2019 9:14 AM
पटना : विधानसभा में कला, संस्कृति व युवा मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि बिस्मिल्ला खान संगीत विश्वविद्यालय की स्थापना पहले मुजफ्फरपुर में होनी थी. इसके लिए पांच एकड़ जमीन की आवश्यकता है. परंतु वहां के डीएम ने कुढ़नी में 2.80 एकड़ जमीन ही उपलब्ध होने की जानकारी दी. इस वजह से अब इस विश्वविद्यालय की स्थापना अन्य कहीं की जायेगी. इसकी स्थापना मोतिहारी या अन्य किसी शहरों में की जा सकती है. जहां निर्धारित क्षेत्रफल में जमीन मिलेगी, वहां इस विश्वविद्यालय की स्थापना की जायेगी.
वह विनय बिहारी के तारांकित प्रश्न का जवाब दे रहे थे. मंत्री ने विधायक रिंकी रानी पांडेय के प्रश्न के जवाब में कहा कि कैमूर जिला के भभुआ प्रखंड के महुअत ग्राम में मोहनड़डवां उत्क्रमित उच्च विद्यालय में स्टेडियम के निर्माण की योजना है. इसका प्रस्ताव जिला से मांगा गया है. आने पर निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.
चहारदीवारी का होगा निर्माण : शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने पूनम पासवान के प्रश्न के जवाब में कहा कि कटिहार जिला कोढ़ा बाजार के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय को अतिक्रमण से मुक्त कराने का मामला सीओ कोर्ट में चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version