पटना : राज्य में लगाये जायेंगे चापाकल पुराने कुओं का होगा जीर्णोद्धार
पटना : राज्य में 6158 नये चापाकल लगाने को योजना की स्वीकृति मिली है. वहीं, 6613 नये चापाकल लगाये गये हैं. ग्रामीण क्षेत्र के पुराने सार्वजनिक कुओं का जीर्णोद्धार करवा कर उन्हें चालू कराया जायेगा. इसके तहत 337 कुओं में काम शुरू किया गया है. मार्च, 2020 तक राज्य के हर घर में नल का […]
पटना : राज्य में 6158 नये चापाकल लगाने को योजना की स्वीकृति मिली है. वहीं, 6613 नये चापाकल लगाये गये हैं. ग्रामीण क्षेत्र के पुराने सार्वजनिक कुओं का जीर्णोद्धार करवा कर उन्हें चालू कराया जायेगा.
इसके तहत 337 कुओं में काम शुरू किया गया है. मार्च, 2020 तक राज्य के हर घर में नल का जल पहुंचाया जायेगा. आम लोगों के लिए पानी की मुफ्त जांच के लिए सभी अनुमंडलों में प्रयोगशाला खोले जायेंगे. यह जानकारी पीएचइडी मंत्री विनोद नारायण झा ने बिहार विप में दी. कार्यकारी सभापति हारून रशीद ने कहा कि विभाग की योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रचार-प्रसार की व्यवस्था करें. इस दौरान आपदा व योजना विकास विभाग का भी वार्षिक बजट सदन पटल पर रखा गया. पानी जांच के लिए इस समय सभी जिलों में 38 प्रयोगशाला हैं. 76 नये खोलने की स्वीकृति दी गयी है.
केंद्र से मांगी है राशि : मंत्री ने कहा कि बिहार को देख कर केंद्र सरकार ने देश के सभी घरों में 2024 तक नल का जल पहुंचाने की योजना बनायी है. इसपर उन्होंने केंद्र को ज्ञापन देकर बिहार के हिस्से में खर्च होने वाली वर्ष 2021, 2022 व 2023 की राशि की मांग की है.