पटना़ : मुखिया की भी जिम्मेदारी तय करने पर सरकार का विचार : सुशील मोदी

खेतों में अवशिष्ट जलाने का मामला पटना़ : डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि खेतों में खूंटी या फसलों के अवशिष्ट को जलाने से मिट्टी में कार्बन की मात्रा बढ़ती है. इससे उर्वरा क्षमता समाप्त हो जाती है. इस मामले में मुखिया की भी जिम्मेदारी तय करने पर सरकार विचार कर रही है. संबंधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2019 9:33 AM
खेतों में अवशिष्ट जलाने का मामला
पटना़ : डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि खेतों में खूंटी या फसलों के अवशिष्ट को जलाने से मिट्टी में कार्बन की मात्रा बढ़ती है. इससे उर्वरा क्षमता समाप्त हो जाती है. इस मामले में मुखिया की भी जिम्मेदारी तय करने पर सरकार विचार कर रही है. संबंधित पंचायत के मुखिया पर इसकी जवाबदेही तय की जायेगी. इस पर अध्यक्ष ने मजकिया अंदाज में कहा कि तब तो मुखिया विरोधी जानबूझ कर इसे जलायेंगे. डिप्टी सीएम ने कहा कि यह मामला अभी विचाराधीन है. इसके लिए शिविर लगाकर या चौपाल में किसानों को निरंतर जागरूक किया जा रहा है.
मानक के अनुसार बिछाया जा रहा पाइप : सुशील मोदी
पटना. विप में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि हर घर नल का जल योजना में मानक के अनुसार पाइप बिछायी जा रही है. इसमें प्लास्टिक पाइप का उपयोग नहीं होता है. योजना में प्लास्टिक पाइप का उपयोग किये जाने के प्रेमचंद्र मिश्रा के आरोप पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि एचडी पीवीसी पाइप का इस्तेमाल हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version