पटना : बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान बुधवार को विपक्ष के सदस्यों ने सदन के बाहर जमकर हंगामा किया. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सदस्यों ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा किया. वहीं, आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने दो अक्तूबर तक बिहार के ओडीएफ होने पर कहा कि जमीनी स्तर पर काम नहीं हो रहा है, केवल कागजी स्तर पर काम हो रहा है. वहीं, पूर्व मंत्री सह विधायक प्रो अब्दुल गफूर ने भी स्वास्थ्य मंत्री के नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की बात कही. साथ ही कहा कि जब तक इस्तीफा नहीं देंगे, हम अपनी मांग जारी रखेंगे.
पंचायतों में बैंक शाखा खोलने की मांग पर बोले सुशील मोदी, सभी पंचायतों को मिल रही बैंकिंग सुविधा
सरकारी योजनाओं (वृद्धावस्था पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय निर्माण, गैस सब्सिडी, साइकिल-पोशाक, कन्या उत्थान समेत अन्य योजनाओं) में सीधे लाभुकों के खाते में बैंक द्वारा राशि भेजे जाते हैं. वहीं, करीब दो-तिहाई पंचायतों में बैंक की शाखा नहीं है. इससे आमलोगों को परेशानी होती है. इसलिए सरकारी विकास कार्यों को गति देने के लिए सभी पंचायतों में बैंक शाखा खोलने की मांग पर लाये गये ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार बैंकिंग आउटलेट से ग्राहक सेवा केंद्रों को सम्मिलित किया गया है. राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति द्वारा सूबे में पांच हजार से अधिक जनसंख्यावाले गांवों, जहां बैंकिंग आउटलेट नहीं हैं, को चिह्नित करने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. साथ ही 602 गांवों की सूची तैयार करने के बाद 477 गांवों में बैंकिंग आउटलेट खोले जा चुके हैं. शेष 125 गांवों में भी बैंकिंग आउटलेट जल्द खोलने का निर्देश दिया गया है. वहीं, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की 6700 सेवा केंद्रों के माध्यम से गांवों तक बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं. राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की अद्यतन सूचना के अनुसार राज्य की सभी पंचायतों को बैंकिंग सुविधा प्रदान की जा रही है.
विधानसभा की कार्यवाही के दौरान जलसंसाधन विभाग के मंत्री के जवाब को चुनौती देते हुए आरजेडी के विधायक अब्दुस सुभान ने इस्तीफे की धमकी दी. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने सरकार को मामले की जांच कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि गलत जवाब देनेवाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो. पंचायती राज मंत्री ने कहा कि सूबे की सभी पंचायतों में पंचायत भवन बनेगा. उन्होंने कहा कि सूबे की चिह्नित 3435 पंचायतों में 1078 में काम शुरू हो चुका है. साथ ही कहा कि पंचायतों में सरकारी जमीन नहीं होने पर भूमिदाता से जमीन ली जायेगी. ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री ने 156 अरब 56 करोड़ 3 लाख 55 हजार रुपये बजट का अनुदान मांग पेश किया. बजट पर चर्चा शुरू होने पर आरजेडी ने सदन में कटौती प्रस्ताव पेश किया. बजट पर चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष में तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गयी. आरजेडी के भाई वीरेंद्र ने शौचालय योजना में छह हजार रुपये वसूलने का आरोप लगाया. इस पर सत्ता पक्ष के लोग भड़क गये और दोनों पक्षों में तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गयी. वहीं, ग्रामीण विकास मंत्री ने आरोपों को आधारहीन बताया.
जेडीयू पार्षद के आरोपों पर भड़के प्रेमचंद मिश्रा, कहा- सदन में बोलने नहीं दिया जायेगा, तो बाहर बोलेंगे
मॉनसून सत्र के दौरान विधान परिषद में जेडीयू पार्षद तनवीर अख्तर ने कांग्रेस के पार्षद प्रेमचंद मिश्रा पर सदन में बुरे आचरण से गरिमा बिगाड़ने का आरोप लगाया. इसके बाद कांग्रेस पार्षद भड़क गये. उन्होंने कहा कि हमने कोई आरोप नहीं लगाया है. हमें सदन में बोलने नहीं दिया जायेगा, तो हम बाहर बोलेंगे. वहीं, विधान पार्षद संजीव कुमार सिंह ने गुरु पूर्णिमा के दिन छुट्टी देने की मांग सदन में की की. इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मांग को खारिज कर दिया. साथ ही कहा कि ‘गुरु ने काम करना, सेवा करना’ सिखाया है. ‘खूब काम करिए, आप दो घंटे काम बढ़ा दीजिए.’