बेंगलुरु में दो इमारतें आंशिक रूप से गिरी, 5 की मौत, मृतकों में ज्यादातर बिहार व नेपाल के प्रवासी मजदूर

बेंगलुरु : शहर में थॉमस टाउन के पास बुधवार तड़के दो बहुमंजिला इमारतें आंशिक रूप से गिर गयीं. जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी और सात अन्य घायल हो गये. पुलिस ने यह जानकारी दी. जो इमारतें गिरी हैं, उनमें से एक इमारत निर्मांणाधीन थी. मलबे में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2019 8:45 PM

बेंगलुरु : शहर में थॉमस टाउन के पास बुधवार तड़के दो बहुमंजिला इमारतें आंशिक रूप से गिर गयीं. जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी और सात अन्य घायल हो गये. पुलिस ने यह जानकारी दी. जो इमारतें गिरी हैं, उनमें से एक इमारत निर्मांणाधीन थी. मलबे में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है. राहत एवं बचाव अभियान जारी है.

पुलिस ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब मरम्मत के दौरान चार मंजिला एक इमारत की दीवार ढ़ह गयी और पास की इमारत पर गिर गयी. इससे दोनों इमारतें आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गयी. पुलिस ने कहा कि बगल की इमारत में रहने वाले परिवारों को जल्दी से निकाल लिया गया. पुलिस ने बताया कि मृतकों में ज्यादातर बिहार और नेपाल के प्रवासी मजदूर थे. मृतकों में 20 वर्षीय एक महिला और उसकी पुत्री भी शामिल हैं. पुलिस, एनडीआरएफ और दमकल कर्मियों ने सात लोगों को बचा लिया और उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया गया है.

Next Article

Exit mobile version