पटना : जुलाई में सामान्य से 21% अधिक बारिश, रोपनी ने पकड़ी रफ्तार, गंगा, कोसी, महानंदा का जल स्तर बढ़ा
पटना : पिछले तीन दिनों में हुई बारिश ने जून की कमी को पूरा कर दिया. जून में सामान्य से 41 फीसदी कम बारिश हुई थी. जुलाई में एक से 10 तारीख के बीच सामान्य से 21 फीसदी अधिक बारिश हुई है. सामान्य तौर पर इस अवधि में 110 एमएम बारिश होती है, लेकिन 132.8 […]
पटना : पिछले तीन दिनों में हुई बारिश ने जून की कमी को पूरा कर दिया. जून में सामान्य से 41 फीसदी कम बारिश हुई थी. जुलाई में एक से 10 तारीख के बीच सामान्य से 21 फीसदी अधिक बारिश हुई है. सामान्य तौर पर इस अवधि में 110 एमएम बारिश होती है, लेकिन 132.8 एमएम बारिश हुई. 10 जुलाई को सामान्य से 183 प्रतिशत अधिक 12.21 एमएम की जगह 34.3 एमएम बारिश हुई. अबतक राज्य में 84.82 फीसदी बिचड़े डाले जा चुके हैं.
3.30 लाख हेक्टयर की जगह 278591 हेक्टयर में बिचड़े डाले जा चुके हैं. पटना, पूर्णिया, शिवहर, अरवल, बक्सर, रोहतास में 100 फीसदी बिचड़े डाले जा चुके हैं. इसमें सबसे पीछे लखीसराय है. वैशाली में 45, समस्तीपुर में 36.54, बेगूसराय में 10.90, मुंगेर में 34.41 , भागलपुर में 47.63 और बांका जिले में 47.38 प्रतिशत बिचड़े डाले गये हैं. इस साल 33 लाख हेक्टयर में धान की खेती का लक्ष्य रखा गया है. अबतक 35 लाख दो हजार 309 हेक्टयर में धान की रोपनी हो चुकी है.
गंगा, कोसी, महानंदा का जल स्तर बढ़ा
खगड़िया/कटिहार : गंगा, कोसी, महानंदा व बरंडी नदियों के जल स्तर में वृद्धि हुई है. कोसी नदी के जल स्तर में 70 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज हुई है. गंगा, कोसी, बरंडी एवं महानंदा नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. पिछले 12 घंटे के दौरान जल स्तर में 10 से 40 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गयी है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अनुसार गंगा नदी के रामायणपुर में मंगलवार की शाम 23.04 मीटर वृद्धि दर्ज की गयी है.
35 लाख दो हजार 309 हेक्टेयर में हुई धान की रोपनी
महानंदा बराज से छोड़ा 450 क्यूसेक पानी, अलर्ट
किशनगंज : बुधवार को पश्चिम बंगाल स्थित महानंदा बराज से 450 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया, जिससे महानंदा का जल स्तर और बढ़ेगा. डीएम ने सभी बीडीओ, सीओ को अलर्ट रखने का निर्देश दिया है. वहीं, एसपी कुमार आशीष ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है. नदी में नाव के परिचालन को बंद करने और नदी घाट पर निगरानी करने को कहा है.