पटना : दुकानदार से रंगदारी मांगने वाले सरगना समेत पांच गिरफ्तार
पटना : विक्रम बाजार में लैडिज फैशन दुकान के मालिक सईद अंसारी से डेढ लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले गैंग के सरगना समेत पांच लोगों को पुलिस ने दबोच लिया है. इसमें गैंग सरगना राहुल कुमार उर्फ प्रीतम कुमार, मनीष मंडल उर्फ मंडल बाबा, शशि कुमार, रवि कुमार, मृणाल कुमार शामिल हैं. इनके पास […]
पटना : विक्रम बाजार में लैडिज फैशन दुकान के मालिक सईद अंसारी से डेढ लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले गैंग के सरगना समेत पांच लोगों को पुलिस ने दबोच लिया है. इसमें गैंग सरगना राहुल कुमार उर्फ प्रीतम कुमार, मनीष मंडल उर्फ मंडल बाबा, शशि कुमार, रवि कुमार, मृणाल कुमार शामिल हैं.
इनके पास से पांच देशी कट्टा, 8 जिंदा कारतूस, एक बाइक बरामद की गयी है. एसएसपी गरिमा मलिक ने पत्रकार वार्ता में बताया कि सूचना मिली थी कि 9 जुलाई की देर रात कुछ अपराधी एनएच पर दादोपुर मोड़ पर एकत्रित हुए हैं. इसके बाद डीएसपी पालीगंज के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है. तत्काल एसआइटी ने छापेमारी की और घेराबंदी करके पूरे गैंग को दबोच लिया. पूछताछ में पता चला कि राहुल और मनीष मंडल ने सईद अंसारी से फोन पर रंगदारी मांगा था.
डेढ़ लाख रुपये की रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी. पुलिस ने सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसमें शामिल राहुल कुमार उर्फ प्रीतम और मनीष मंडल के खिलाफ विक्रम थाने में पहले से मामला दर्ज है.