पटना : कौशल महोत्सव से युवाओं के लिए खुलेंगे रास्ते : विजय

पटना : श्रम संसाधन विभाग की ओर से राज्य में प्रतिवर्ष 15 जुलाई को आयोजित कौशल महोत्सव में इस बार युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. समारोह में राज्यपाल लालजी टंडन और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी भाग लेंगे. बुधवार को श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने नियोजन भवन में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2019 9:05 AM
पटना : श्रम संसाधन विभाग की ओर से राज्य में प्रतिवर्ष 15 जुलाई को आयोजित कौशल महोत्सव में इस बार युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. समारोह में राज्यपाल लालजी टंडन और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी भाग लेंगे. बुधवार को श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने नियोजन भवन में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि तीन दिनों तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम से बिहार में रोजगार के नये रास्ते खुलेंगे. साथ ही प्रतिभागियों का सम्मान देने का वातावरण तैयार होगा. मौके पर श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह मौजूद थे.
आइटीआइ छात्रों के अन्य 37 ट्रेडों के छात्र लेंगे भाग : प्रतियोगिता में 38 ट्रेड के छात्रों के बीच प्रतियोगिता चल रही है, इसमें आइटीआइ छात्रों के अलावे, पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग, निफ्ट, एग्रीकल्चर सहित अन्य ट्रेडों के छात्र हैं. पूर्व से चयनित छह ट्रेड के छात्र ही ज्ञान भवन में आयोजित प्रतियोगिता भाग लेंगे और विजयी अंतिम दिन सम्मानित होंगे.

Next Article

Exit mobile version