पटना :छात्रों से 1.62 करोड़ ठगने वाला संविदा कर्मी गिरफ्तार

पटना : इनकम टैक्स विभाग में संविदा कर्मी रहे कृष्णा राय को राजीवनगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मंगलवार की देर रात राजीवनगर उसके घर से ही गिरफ्तारी की गयी है. उन पर कृष्णा पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप है. उसने 33 छात्रों से कुल 1.62 करोड़ रुपये ऐंठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2019 9:07 AM
पटना : इनकम टैक्स विभाग में संविदा कर्मी रहे कृष्णा राय को राजीवनगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मंगलवार की देर रात राजीवनगर उसके घर से ही गिरफ्तारी की गयी है. उन पर कृष्णा पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप है. उसने 33 छात्रों से कुल 1.62 करोड़ रुपये ऐंठ लिया था. जब छात्रों को नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने पैसा वापस लेने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें पैसा भी वापस नहीं मिला. जिन छात्रों से ठगी हुई है. वे पश्चिमी चंपारण के रहने वाले हैं.
पटना के मंदिरी में रहकर पढ़ाई करते हैं. पुलिस ने छात्र युवराज महतो के आवेदन पर राजीवनगर थाने में धोखाधड़ी और गबन का मामला दर्ज किया था. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी. इस दौरान उसे गिरफ्तार किया गया है. आरोपी कृष्णा राय खुद को ज्वाइंट कमिश्नर का पीए बताकर लोगों को झांसे में लेता था. कृष्णा के साथ तीन लोग और भी इस ठगी में उसका साथ देते थे. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
इनकम टैक्स में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे गये छात्र सबसे पहले शैलेष उर्फ अनिकेत के संपर्क में आये थे. उसने ही छात्रों को इकट्ठा किया और कृष्णा राय से मिलवाया था. कृष्णा इनकम टैक्स में संविदा पर चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी था.
कृष्णा ने इनकम टैक्स के एओ मिथिलेश कुमार से छात्रों की मुलाकत करा दिया और वह भी इनकम टैक्स कार्यालय में. छात्रों को कृष्णा पर विश्वास हो गया और सबने नौकरी के लिए पैसे दे दिये. इधर कृष्णा ने 1.62 करोड़ रुपये कुल 33 छात्रों से लिया और उधर राजीवनगर रोड नंबर 24 के राम निहोरा पथ में तीन मंजिला मकान बनवा लिया.

Next Article

Exit mobile version